देश में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा टीके दिए जाने का रिकॉर्ड बना और देश भर में एक ही दिन में कोविड टीके की 93 लाख खुराक दी गई जो एक दिन में एक करोड़ खुराक के लक्ष्य के करीब है। सरकार ने जून में कहा था कि यह जुलाई-अगस्त तक रोजाना एक करोड़ खुराक देने में सक्षम होगी। अगर इसी रफ्तार को बरकरार रखा जाता है तब इस साल के अंत तक देश में सभी वयस्क आबादी के टीकाकरण का काम पूरा हो जाएगा। इससे पहले 17 अगस्त को एक दिन में सबसे ज्यादा 88 लाख टीके दिए गए थे।
शहरी टीका केंद्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा टीके दिए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘देश में कोविड-19 से प्रभावित होने वाली सबसे ज्यादा असुरक्षित आबादी को सुरक्षा देने के लिए टीकाकरण अभियान जरूरी है जिसकी समीक्षा और निगरानी उच्चतम स्तर पर की जाती है।’
