facebookmetapixel
भारत को मौद्रिक नीति और ‘असंभव त्रयी’ पर गंभीर व खुली बहस की जरूरतCAFE-3 Norms पर ऑटो सेक्टर में बवाल, JSW MG Motor और टाटा मोटर्स ने PMO को लिखा पत्रShare Market: चौथे दिन भी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंदSEBI कानूनों में दशकों बाद बड़ा बदलाव: लोकसभा में पेश हुआ सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंच

आयुष पर खर्च में 25 फीसदी का इजाफा

Last Updated- December 11, 2022 | 7:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर ऑफ ट्रेडिशनल मेडिसन के शिलान्यास समारोह में कहा कि भारत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारतीय दवाएं वैश्विक मानकों के अनुरूप हैं। उन्होंने परंपरागत चिकित्सा प्रथाओं के वैश्विक भंडार की स्थापना पर भी जोर दिया था।  
बिज़नेस स्टैंडर्ड के विश्लेषणों से पता चलता है कि आयुष मंत्रालय के लिए सरकारी सहयोग मजबूत हो रहा है। 2021-22 में मंत्रालय के धन के उपयोग में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जो 2014 में इसकी शुरुआत के बाद से सर्वाधिक स्तर है। मंत्रालय का खर्च 2015-16 के मुकाबले 2.5 गुना बढ़ चुका है।
बहरहाल, पिछले तीन साल से मंत्रालय की व्यय वृद्घि दो अंकों में रही है। एक ओर जहां मंत्रालय ने कोष के इस्तेमाल में अच्छी प्रगति की है, वहीं सरकार का अग्रणी कार्यक्रम राष्ट्रीय आयुष मिशन व्यय प्रदर्शन में पिछड़ गया। मंत्रालय द्वारा धन का इस्तेमाल जहां बजट अनुमानों से महज 5 फीसदी कम रहा, वहीं राष्ट्रीय आयुष मिशन ने 16 फीसदी कम खर्च किया। यहां तक कि पिछले चार वर्षों में से दो वर्ष व्यय वृद्घि ऋणात्मक रही है।     
राज्यवार विश्लेषणों से पता चलता है कि राज्य सरकारों द्वारा किए जाने वाले खर्च में 2021-22 में दो तिहाई की कमी आई। लोकसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्रालय ने खुलासा किया था कि राज्य सरकार का व्यय 2021-22 में घटकर 65.17 करोड़ रुपये रह गया जो 2020-21 में 198.62 करोड़ रुपये और 2019-20 में 271.64 करोड़ रुपये रहा था।
मिशन के मोर्चे पर पिछडऩे के बावजूद आयुष दवाओं की बिक्री में इजाफा हुआ है जिससे इसकी बढ़ी हुई स्वीकार्यता के संकेत मिलते हैं। 2020-21 के लिए मंत्रालय की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चलता है कि इंडियन मेडिसन्स फार्मास्यूटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईएमपीसीएल) द्वारा आयुष दवाओं की बिक्री 2016-17 के 66.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 2020-21 में 164.33 करोड़ रुपये की हो गई। आईएमपीसीएल के पास आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं के विनिर्माण का लाइसेंस है। इन आंकड़ों के और अधिक विश्लेषण से पता चलता है कि आयुष दवाओं के निर्यात में भी बढ़ोतरी हो रही है। 2019-20 में 92,242 टन आयुष और हर्बल उत्पादों का देश से निर्यात किया गया। 2020-21 में निर्यात बढ़कर 1,20,558 टन पर पहुंच गया। अप्रैल और जनवरी 2021-22 के बीच 1,04,511 टन का निर्यात किया गया था।
चीन और अमेरिका भारतीय आयुष तथा हर्बल उत्पादों के प्रमुख आयातक हैं और उनकी हिस्सेदारी में इजाफा हुआ है। 2019-20 में भारत के निर्यात में इन दो देशों की हिस्सेदारी 26 फीसदी रही थी जो 2020-21 में बढ़कर 36 फीसदी हो गई और 2021-22 में मामूली कम होकर 32 फीसदी पर आ गई।

First Published - May 6, 2022 | 12:40 AM IST

संबंधित पोस्ट