केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के लिए जून में कोविड-19 टीके की लगभग 12 करोड़ खुराकउपलब्ध होंगी जिनमें से आधे की आपूर्ति केंद्र द्वारा राज्यों को नि:शुल्क की जाएगी। जून के दौरान सरकार स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के कर्मचारियों, प्रशासन से जुड़े अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और 45 साल से अधिक उम्र के प्राथमिकता वाले समूहों के लिए 6,09,60,000 खुराक खरीदेगी।
इसके अलावा राज्यों और निजी अस्पतालों द्वारा प्रत्यक्ष खरीद से टीका विनिर्माताओं के पास 5,86,10,000 खुराक उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वह राज्यों को खुराक के आवंटन की डिलिवरी की समयावधि आदि की जानकारी पहले से ही साझा करेगा। सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे आवंटित खुराकों का तर्कसंगत और विवेकपूर्ण इस्तेमाल सुनिश्चित करने और टीके की बरबादी को कम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ’15 या 30 दिनों के लिए भारत सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाने वाली टीके की मुफ्त खुराक की मात्रा और राज्यों द्वारा सीधी खरीद के लिए उपलब्ध कुल टीके की खुराक की सूचना पहले से ही राज्यों को देने के पीछे मूल मकसद यह है कि इसकी बेहतर योजना बनाई जा सके और टीके का वितरण सही तरीके से हो सके।’ मई में केंद्र ने राज्यों को 4 करोड़ टीके की खुराक मुहैया कराई थी। करीब 3.9 करोड़ खुराक सीधे राज्यों या निजी अस्पतालों द्वारा खरीदी गई थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मई के दौरान कोविड टीकाकरण के लिए 7,94,05,200 खुराक उपलब्ध थीं।
देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल करीब 21 करोड़ खुराकें दी गई हैं। 1 मई के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा खुराक शनिवार को दी गई जब 30 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ।
महाराष्ट्र में अब तक टीके की 2.2 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है और यह राज्य टीकाकरण अभियान में अग्रणी रहा है। उत्तर प्रदेश में 1.8 करोड़ खुराक दी गई है और इसके बाद गुजरात और कर्नाटक का स्थान है जहां टीके की लगभग 1.7 करोड़ खुराक दी गई हैं। लोगों को कोविशील्ड की 18.5 करोड़ से अधिक और कोवैक्सीन की लगभग 2.9 करोड़ खुराक दी गई हैं। भारत के पास अब रूस का टीका स्पूतनिक वी भी उपलब्ध है और इसकी 7,400 से अधिक खुराक अब तक लाभार्थियों को दी जा चुकी हैं।
कोविशील्ड की आपूर्ति
राज्यों द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए जरूरी टीके की कमी की शिकायतों के बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने सरकार को यह सूचना दी है कि वह जून में कोविशील्ड की 9 से 10 करोड़ खुराक का निर्माण और आपूर्ति करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हाल ही में लिखे पत्र में एसआईआई ने कहा कि महामारी के कारण विभिन्न चुनौतियों के बावजूद उसके कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं ।
एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने पत्र में कहा, ‘हमें यह सूचना देते हुए खुशी हो रही है कि हम मई महीने की 6.5 करोड़ खुराक की तुलना में जून के महीने में 9-10 करोड़ खुराक तैयार करने के साथ ही इसकी आपूर्ति करने में सक्षम होंगे।’