जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में रूस के शामिल होने पर सवाल उठाया

अमेरिका पहुंचे जेलेंस्की दुनिया को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि रूस के हमले को रोकने की कोशिश करने में यूक्रेन के लिए मदद जारी रहना कितना आवश्यक है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2023 | 7:17 PM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र को यूक्रेन पर हमला करने वाले रूस को अपनी बैठक में शामिल होने की अनुमति देने पर जवाब देने की जरूरत है। जेलेंस्की ने न्यूयॉर्क के अस्पताल में यूक्रेनी सेना के घायल सदस्यों से मुलाकात करने के बाद कहा, ‘‘हमारे लिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारे सभी शब्दों, हमारे संदेशों को हमारे सहयोगी सुनें। संयुक्त राष्ट्र में यदि अब भी रूस के आतंकवादियों के लिए जगह है, तो यह सवाल मेरे लिए नहीं है। मुझे लगता है कि यह सवाल संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों के लिए है।’’

19 महीने पहले शुरू हुआ था रूस- यूक्रेन युद्ध

अमेरिका पहुंचे जेलेंस्की दुनिया को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि रूस के हमले को रोकने की कोशिश करने में यूक्रेन के लिए मदद जारी रहना कितना आवश्यक है। रूस ने यूक्रेन के खिलाफ करीब 19 महीने पहले युद्ध शुरू किया था। यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों ने उसे हथियारों और अन्य सहायता की आपूर्ति की है तथा अमेरिकी संसद 24 अरब अमेरिकी डॉलर की और सहायता प्रदान करने के राष्ट्रपति जो बाइडन के अनुरोध पर इस समय विचार कर रही है।

यूक्रेन को अतिरिक्त धन मुहैया कराने को लेकर अमेरिकी सांसदों में मतभेद

यूक्रेन को अतिरिक्त धन मुहैया कराने को लेकर अमेरिकी सांसदों में मतभेद बढ़ रहा है। जेलेंस्की का बृहस्पतिवार को अमेरिकी संसद परिसर कैपिटल हिल में कुछ समय बिताने और व्हाइट हाउस में बाइडन से मिलने का कार्यक्रम है। इससे पहले जेंलेस्की मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व के नेताओं को संबोधित करेंगे और सुरक्षा परिषद की बैठक में बुधवार को यूक्रेन के बारे में बोलेंगे।

रूस इस परिषद का स्थायी सदस्य है और उसके पास वीटो की शक्ति है। बैठक में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव द्वारा टिप्पणी किए जाने की संभावना है। यह पूछे जाने पर कि क्या लावरोव के संबोधन के दौरान वह कक्ष में मौजूद रहेंगे, जेलेंस्की ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता यह कैसा होगा।’’

First Published : September 19, 2023 | 6:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)