facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; शुक्रवार को कैसा रहेगा बाजार का मूड ?बैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भावअगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असर

US के वित्त मंत्री ने चेताया, जल्द आ सकती है मंदी, वॉरेन बफेट ने भी बैंको के आर्थिक संकट की आंशका जताई

Last Updated- May 08, 2023 | 9:43 AM IST
जापान और यूनाइटेड किंगडम की अर्थव्यवस्था में मंदी और वैश्विक खतरे, Editorial: Recession and global threats in the economy of Japan and United Kingdom

अमेरिका में बड़े बैंकों पर ताला लगने के बाद से ही शेयर बाजार में छोटे बैंकों पर भी असर दिखना शुरू हो गया है। शेयरों बाजार में छोटे बैंकों में लगातार भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।

अमेरिका के आर्थिक हालात को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स से लेकर अर्थशास्त्री भी चिंता जाहिर कर रहे हैं।

हाल ही में अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन और दूसरा दुनियाभर में शेयर मार्केट गुरु के नाम से फेमस दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट ने भी अमेरिका के आर्थिक हालात को लेकर चिंता जाहिर की है।

अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने अमेरिका को लेकर एक बार पहले भी चेताया था अब दोबारा उन्होंने फिर से चेतावनी दी है। इस बार उन्होंने कहा है कि अमेरिका में ‘गंभीर आर्थिक मंदी’ आने की कगार पर है।
येलेन का कहना है कि कर्ज सीमा को बढ़ाने में असफल रहने से अमेरिका में गंभीर आर्थिक मंदी आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो हालात है उसके अनुसार जून तक कर्ज की सीमा को पार कर सकता है। इससे टैक्स कलेक्शन में गिरावट आएगी और इस कारण से कर्ज बढ़ेगा। उन्होंंने सुझाया कि इस “आर्थिक आपदा” की स्थिति से बचने के लिए अमेरिकी संसद को से बचने के लिए कार्रवाई करने की जरूरत है।

वहीं बैंकिंग सिस्टम को लेकर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी बैंकों को आगे और अधिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, बैंकों में डिपॉजिट सुरक्षित है।’ बफेट ने आगे ये भी कहा कि ऐसा ही रहा तो बैंकिंग सिस्टम अस्थायी रूप से ठप भी हो सकता है।

First Published - May 8, 2023 | 9:43 AM IST

संबंधित पोस्ट