facebookmetapixel
तीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचतZomato भी लेकर आया ‘हेल्दी मोड’: ऑर्डर से पहले जान सकेंगे कौन-सी डिश है ‘सेहतमंद’इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करेंEY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसा

US Federal Reserve ने पॉलिसी रेट 25 bps बढ़ाया, साल के अंत तक और बढ़ सकती हैं दरें

Last Updated- March 23, 2023 | 9:39 AM IST
Fed Chair Jerome Powell

FOMC Meeting: अमेरिका केंद्रीय बैंक (US Federal Reserve) ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा करने का ऐलान किया है। यह फैसला बुधवार को US FED की मीटिंग में लिया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने यह साफ कर दिया है कि उसका पूरा फोकस अभी भी महंगाई को रोकने पर रहेगा। इसके अलावा फेडरल रिजर्व ने यह भी संकेत दिया है कि इस साल के अंत तक एक और बार ब्याज दर बढ़ सकता है।

बता दें कि US Fed ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी ऐसे समय में की जब सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद बैंकिंग सेक्टर में उथल पुथल मच गई है। इस बैंकिंग संकट को लेकर फेडरल रिजर्व ने सतर्कता का रुख अपनाया है और साथ ही संकेत भी दिया है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी अपने शिखर के करीब है। इसका मतलब है कि बढ़ोतरी जल्द ही खत्म होने की उम्मीद है।

फेड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली मजबूत और लचीला है। ताजा घटनाओं के कारण अभी लोगों और कंपनियों को लोन लेने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा, इसका असर महंगाई, आर्थिक गतिविधियों और हायरिंग पर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, समिति महंगाई से जुड़े जोखिमों के प्रति सख्त रुख दिखा रही है।

वहीं, फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई को लेकर लड़ाई अभी बाकी है। इसे 2 फीसदी तक लाने की पूरी कोशिश है।

बता दें कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद वॉल स्ट्रीट में तेजी देखने को मिली। एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया था कि ब्याज दरों में 0.25% की बढ़ोतरी होगी। फेडरल रिजर्व के ऐलान के बाद S&P-500 इंडेक्स 0.26% चढ़ गया। हालांकि इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.465% गिरकर 102.680 पर आ गया।

First Published - March 23, 2023 | 9:36 AM IST

संबंधित पोस्ट