facebookmetapixel
₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपील

US Fed ने चौथी बार दरों को स्थिर रखा, महंगाई पर जताई चिंता

US फेड ने यह भी कहा कि बेरोजगारी दर अब भी कम है और श्रम बाजार की स्थिति मजबूत बनी हुई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था को लेकर फेड का भरोसा कायम है।

Last Updated- June 19, 2025 | 7:00 AM IST
jerome powell
U.S. Federal Reserve Chair Jerome Powell

अमेरिकी केंद्रीय बैंक Federal Reserve की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने एक बार फिर अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। अब यह दर 4.25% से 4.5% के बीच बनी रहेगी। यह लगातार चौथी बैठक है जब फेड ने दरों को स्थिर रखा है। कमेटी के सभी वोटिंग सदस्यों ने इस फैसले का समर्थन किया।

बैठक के बाद जारी बयान में फेड ने कहा कि महंगाई अभी भी कुछ हद तक ऊंची बनी हुई है। साथ ही यह भी बताया गया कि हाल के आंकड़े बताते हैं कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती के साथ विकास जारी है। फेड ने यह भी कहा कि बेरोजगारी दर अब भी कम है और श्रम बाजार की स्थिति मजबूत बनी हुई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था को लेकर फेड का भरोसा कायम है।

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि अमेरिका में इस गर्मी के दौरान वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। उन्होंने इसकी वजह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ (आयात शुल्क) को बताया।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पॉवेल ने कहा, “हम देख रहे हैं कि वस्तुओं की महंगाई थोड़ा-थोड़ा बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि गर्मियों में यह और बढ़ेगी।” उन्होंने बताया कि टैरिफ का असर पूरी सप्लाई चेन पर धीरे-धीरे पड़ता है, क्योंकि बहुत सी वस्तुएं महीनों पहले आयात की गई थीं।

पॉवेल ने यह भी बताया कि अब कुछ श्रेणियों जैसे पर्सनल कंप्यूटर और ऑडियो-विजुअल उपकरणों में कीमतें बढ़ती दिख रही हैं, और यह टैरिफ बढ़ने की वजह से हो रहा है। उनका कहना है कि आने वाले महीनों में इस तरह की कीमतों में और इजाफा हो सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ब्याज दरों में कटौती को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दिन की शुरुआत में मांग की कि फेडरल रिजर्व को 1 से 2.5 प्रतिशत अंक तक की बड़ी कटौती करनी चाहिए।

गौरतलब है कि फेड की दरों से जुड़ा फैसला सात राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त गवर्नरों और पांच क्षेत्रीय बैंकों के अध्यक्षों के एक रोटेशन समूह के बीच गहन विचार-विमर्श के बाद लिया जाता है।

First Published - June 19, 2025 | 7:00 AM IST

संबंधित पोस्ट