facebookmetapixel
किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये 

US Election Results 2024: Trump से हारने के बाद भावुक हुईं Kamala Harris, अपने समर्थकों से कही ये बात

कमला हैरिस ने इस चुनावी अभियान में भाग लेने वाले अपने समर्थकों से आग्रह किया कि वे इस यात्रा को प्रेरणा के रूप में लें और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाएं।

Last Updated- November 07, 2024 | 10:25 AM IST
Democratic presidential nominee U.S. Vice President Kamala Harris delivers speech conceding 2024 U.S. Presidential Election to President-elect Trump at Howard University in Washington
Democratic presidential nominee U.S. Vice President Kamala Harris delivers speech conceding 2024 U.S. Presidential Election to President-elect Trump at Howard University in Washington

US Election Results 2024: राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) से हार स्वीकार करने के तुरंत बाद, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने समर्थकों से चुनाव परिणामों को स्वीकार करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने रिपब्लिकन नेता को सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का वचन भी दिया।

भावुक हुईं कमला हैरिस

हॉवर्ड विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा कमला हैरिस (60) ने अपने संबोधन में भावुकता के साथ कहा, “अमेरिका के प्रति किए गए वादे की रोशनी हमेशा जलती रहेगी।” उन्होंने इस चुनावी अभियान में भाग लेने वाले अपने समर्थकों से आग्रह किया कि वे इस यात्रा को प्रेरणा के रूप में लें और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाएं।

समर्थकों का उत्साहवर्धन करते हुए हैरिस ने कहा, “आज मेरा दिल भरा हुआ है। आपने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। मेरे दिल में अपने देश के लिए प्रेम और दृढ़ संकल्प है।” हैरिस ने इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने और चुनाव के परिणामों को शांतिपूर्वक स्वीकार करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: US Elections: अमेरिका में फिर चला ‘ट्रंप’ कार्ड, भारत के लिए व्यापारिक नीतियों में नया तनाव संभव

लोकतंत्र का सम्मान करें

हैरिस ने स्पष्ट किया कि चुनाव के परिणाम वह नहीं थे, जिनकी उन्होंने और उनके समर्थकों ने अपेक्षा की थी। फिर भी, उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों को स्वीकार करना लोकतंत्र की मूलभूत पहचान है। उन्होंने कहा, “मैं जानती हूं कि लोग इस समय कई तरह की भावनाओं को महसूस कर रहे हैं, लेकिन हमें चुनाव के नतीजों का सम्मान करना चाहिए।”

ट्रंप को दी बधाई, शांतिपूर्ण हस्तांतरण का वादा

कमला हैरिस ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से बात कर उन्हें जीत की बधाई दी और वादा किया कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा। हैरिस ने कहा, “हमारी निष्ठा किसी व्यक्ति या पार्टी के प्रति नहीं, बल्कि अमेरिका के संविधान के प्रति है।”

लड़ाई रखेंगी जारी

अंत में, हैरिस ने अपने समर्थकों से आग्रह किया कि वे देश के मूलभूत सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपनी लड़ाई जारी रखें। उन्होंने कहा, “इस चुनाव को मैं स्वीकार करती हूं, लेकिन मैं उस संघर्ष को स्वीकार नहीं करती जिसने हमें इस मुहिम में जोड़े रखा।”

ट्रंप की सराहना

डॉनल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने बताया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कमला हैरिस के दृढ़ और पेशेवर रवैये की सराहना की। दोनों नेताओं ने देश को एकजुट करने की आवश्यकता पर सहमति जताई।

(भाषा इनपुट के साथ)

First Published - November 7, 2024 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट