facebookmetapixel
वित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीदआज की दुनिया में ट्रंप का जी2 सपना महज कागजी, वैश्विक प्रभाव से रहितEditorial: बिलासपुर रेल दुर्घटना ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवालPhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगाNSE की कंपनियों में FPIs की हिस्सेदारी 13 साल के निचले स्तर पर, DIIs और म्युचुअल फंड बने बाजार के नए दिग्गजIPO में और सुधार करेगा सेबी, पारदर्शिता और निवेशकों की सुविधा पर रहेगा फोकसबैंकिंग सेक्टर में आने वाली है सुधारों की नई लहर, कैपिटल और ग्रोथ को मिलेगी रफ्तारअक्टूबर में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 5 माह में सबसे कम, प्रतिस्पर्धा और बारिश से मांग पर असरदूसरों को धोखा न बताए पतंजलि यह अपमानजनक, डाबर की याचिका पर फैसला सुरक्षित : न्यायालय

ट्रंप ने पहली बार राष्ट्रपति के तौर पर DC पुलिस का नियंत्रण लिया, 800 नेशनल गार्ड तैनात

Donald Trump ने डी.सी. में बढ़ती हिंसा के चलते पुलिस नियंत्रण और नेशनल गार्ड तैनाती का ऐतिहासिक फैसला लिया।

Last Updated- August 12, 2025 | 9:12 AM IST
Donald Trump
Representative Image

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने 11 अगस्त को घोषणा की कि उनकी सरकार वाशिंगटन डी.सी. के मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग का सीधे नियंत्रण संभालेगी और लगभग 800 नेशनल गार्ड सैनिक तैनात करेगी। उन्होंने इसे “तत्काल अपराध समस्या” के चलते आवश्यक बताया।

यह घोषणा व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1973 के होम रूल एक्ट के बाद से डी.सी. की पुलिस पर सीधे अधिकार जताया है।

होम रूल एक्ट क्या कहता है?

वाशिंगटन डी.सी. की आबादी ज्यादातर ऐतिहासिक रूप से ब्लैक समुदाय की रही है, लेकिन उन्होंने 1973 से पहले खुद का मेयर या सिटी काउंसिल नहीं चुना था। उस साल रिपब्लिकन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने होम रूल एक्ट लागू किया, जिसने स्थानीय प्रशासन को अधिक अधिकार दिए, लेकिन राष्ट्रपति और कांग्रेस के पास अभी भी अहम शक्तियां बचीं।

इस एक्ट की धारा 740 राष्ट्रपति को इमरजेंसी में 48 घंटे तक मेट्रोपॉलिटन पुलिस का नियंत्रण लेने की अनुमति देती है, जिसे 30 दिन तक बढ़ाया जा सकता है। अब तक कोई राष्ट्रपति इस अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाया था।

संविधान के अनुसार, डी.सी. देश की राजधानी है और इसका प्रशासन कांग्रेस के अधीन है, न कि किसी राज्य के। होम रूल एक्ट ने अधिकांश शक्तियां स्थानीय चुनी गई सरकार को दे दीं, लेकिन राष्ट्रपति के पास अब भी विशेष अधिकार हैं।

यह भी पढ़ें: US Tariffs: चीन-यूएस टैरिफ जंग टली, Donald Trump ने फिर दी 90 दिन की राहत

ट्रंप ने बढ़ती हिंसा का हवाला दिया

ट्रंप ने हाल के कुछ हिंसक घटनाओं को इस कदम का कारण बताया, जिनमें 21 साल के कांग्रेस इंटर्न की हत्या और एक न्यूज कर्मी पर कार चोरी की कोशिश के दौरान हमला शामिल है।

उन्होंने कहा, “यह डी.सी. में आज़ादी का दिन है, और हम अपना कैपिटल वापस लेंगे।” उन्होंने इसे सार्वजनिक सुरक्षा बहाल करने के लिए जरूरी बताया।

ट्रंप ने कहा, “यह जगह देश की सबसे अच्छी तरह से चलने वाली जगह होनी चाहिए, सबसे खराब नहीं।”

आंकड़े बताते हैं अलग कहानी

डी.सी. की मेयर म्यूरियल बाउज़र और अन्य स्थानीय अधिकारी इस कदम की कड़ी आलोचना कर चुके हैं और इसे “बिना वजह” और “बेजोड़” बताया है। आंकड़े भी दिखाते हैं कि शहर में हिंसक अपराध तीन दशक में सबसे कम हो गए हैं, 2023 में थोड़ी बढ़ोतरी के बाद 2024 में कार चोरी के मामले लगभग आधे घट गए हैं और यह गिरावट जारी है।

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें आधे से ज्यादा नाबालिग हैं। ट्रंप प्रशासन इसे शहर के न्याय प्रणाली की कमजोरी मानता है और सजा तथा पुनर्वास को लेकर बहस फिर से शुरू हो गई है।

ट्रंप ने 800 नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात किया

राष्ट्रपति ने डी.सी. में नेशनल गार्ड की तैनाती भी आदेशित की है। यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने नेशनल गार्ड का इस्तेमाल किया है। उन्होंने 2020 के ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान और जनवरी 2021 के कैपिटल हंगामे के वक्त भी गार्ड तैनात किया था।

उनका यह कदम ऐसे वक्त आया है जब लॉस एंजेलिस में भी उन्होंने नेशनल गार्ड तैनात किया था, जो एक डेमोक्रेटिक राज्य की राजधानी है। वहां गवर्नर गेविन न्यूसम ने इसका विरोध किया है और मामला अदालत में विचाराधीन है।

अस्पष्ट अवधि और कानूनी चुनौती की संभावना

ट्रंप ने यह नहीं बताया कि पुलिस पर उनका नियंत्रण कब तक रहेगा। कानूनी जानकार इस कदम को अदालत में चुनौती मिलने की संभावना जता रहे हैं।

कांग्रेस अभी भी डी.सी. के बजट और कानून बनाने का अधिकार रखती है, लेकिन राष्ट्रपति के अधिकार बढ़ाने के लिए होम रूल एक्ट को रद्द करना होगा, जो डेमोक्रेट्स के बीच विरोधी होगा।

यह कानून केवल वाशिंगटन डी.सी. पर लागू होता है और अन्य अमेरिकी शहरों के स्थानीय प्रशासन को प्रभावित नहीं करता।

First Published - August 12, 2025 | 9:12 AM IST

संबंधित पोस्ट