facebookmetapixel
पान मसाला कंपनियों पर सख्ती: 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, मशीन पर अलग टैक्स व फैक्ट्री में CCTV जरूरीघर में कितना सोना रखना लीगल? जानिए नियमनिर्यातकों को बड़ी राहत: MSME एक्सपोर्टर्स को सस्ता लोन और गारंटी सपोर्ट के लिए ₹7,295 करोड़ का पैकेजSIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखेंNCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिए

अमेरिका-रूस रिश्तों में गर्मजोशी, पर यूक्रेन युद्ध पर नहीं बनी बात

ट्रंप-पुतिन की लंबी मुलाकात में रिश्तों में नरमी दिखी, लेकिन यूक्रेन युद्ध पर कोई फैसला नहीं हो सका।

Last Updated- August 16, 2025 | 11:19 AM IST
Donald Trump and Putin

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात में कई मुद्दों पर बातचीत हुई। ट्रंप ने इस मुलाकात को “बेहद उपयोगी” बताया, लेकिन साफ किया कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है।

अलास्का के एंकोरेज शहर में हुई इस बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि मतभेद कम करने की “अच्छी संभावना” है। हालांकि उन्होंने दोहराया कि किसी भी समझौते से पहले वह नाटो देशों और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से राय लेंगे। ट्रंप ने कहा, “डील तभी होगी जब सब तय हो जाएगा।”

पुतिन बोले- बातचीत रचनात्मक रही

पुतिन ने बातचीत को “रचनात्मक” बताया और कहा कि इसमें व्यापार, आर्कटिक क्षेत्र के विकास और अंतरिक्ष सहयोग जैसे मुद्दे भी शामिल रहे। हालांकि यूक्रेन को लेकर कोई ठोस बात सामने नहीं आई।

Also Read: सेमीकंडक्टर पर ट्रंप का बड़ा ऐलान, जल्द लगा सकते हैं 200-300% टैरिफ

अब तक की सबसे लंबी मुलाकात

दोनों नेताओं की यह बैठक ढाई घंटे से ज्यादा चली, जो 2018 की हेलसिंकी बैठक से भी लंबी रही। इसके बावजूद किन मुद्दों पर सहमति बनी, यह स्पष्ट नहीं किया गया। इससे यूरोपीय देशों और यूक्रेन में आशंका बनी हुई है कि उन्हें भविष्य की किसी डील से अलग न कर दिया जाए।

ट्रंप ने बैठक से पहले नाटो देशों और यूक्रेन को भरोसा दिलाया था कि वह उनकी मंजूरी के बिना किसी तरह का क्षेत्रीय समझौता या सुरक्षा गारंटी नहीं देंगे। उन्होंने कहा, “यूक्रेन को खुद फैसला करना होगा। मेरा मकसद सिर्फ दोनों पक्षों को बातचीत की मेज पर लाना है।”

पुतिन का मकसद

पुतिन ने इस बैठक का इस्तेमाल अमेरिका-रूस संबंधों को फिर से सामान्य करने और प्रतिबंधों से राहत पाने के मौके के तौर पर किया। हालांकि उन्होंने अपने क्षेत्रीय दावों पर कोई नरमी नहीं दिखाई और सैन्य कार्रवाई रोकने से इनकार किया।

बैठक के अंत में पुतिन ने ट्रंप को अगली मुलाकात के लिए मास्को आने का न्योता दिया। ट्रंप ने सावधानी से जवाब दिया, लेकिन इसे खारिज भी नहीं किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “शायद मुझे इस पर आलोचना झेलनी पड़े, लेकिन यह संभव है।”

यह मुलाकात भले ही बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हुई हो, लेकिन माहौल ने उम्मीदें और चिंताएं दोनों पैदा की हैं। अब ट्रंप नाटो और यूक्रेन को ब्रीफ करेंगे, जिसके बाद पता चलेगा कि यह “उपयोगी” बातचीत आगे किसी ठोस समझौते का रूप लेती है या नहीं।

First Published - August 16, 2025 | 8:33 AM IST

संबंधित पोस्ट