मशहूर किताब 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक और फाइनेंशियल एडवाइजर रॉबर्ट कियोसाकी
मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और फाइनेंशियल एडवाइजर रॉबर्ट कियोसाकी ने हाल ही में अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से हंगामा मचा दिया। उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को ‘बर्खास्त’ कर दिया है। कियोसाकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “ट्रंप ने वादा किया था कि वो अमेरिका को क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया का सिरमौर बनाएंगे। उन्होंने न सिर्फ जेरोम पॉवेल को हटाने की धमकी को पूरा किया, बल्कि फेडरल रिजर्व को भी अलविदा कह दिया।”
इस पोस्ट में कियोसाकी ने क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने और फेडरल रिजर्व की ताकत को कम करने की बात कही, क्योंकि अमेरिकी डॉलर की स्थिरता को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।
हालांकि, कियोसाकी का ये दावा गलत निकला। जेरोम पॉवेल अभी भी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन हैं और उनका कार्यकाल मई 2026 तक है। असल में, फेडरल रिजर्व की गवर्नर एड्रियाना कुगलर ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जो उनके कार्यकाल के खत्म होने से कुछ महीने पहले हुआ।
कुगलर की इस इस्तीफे की घोषणा शनिवार को हुई, जिसके बाद ट्रंप को एक नया मौका मिल गया है कि वो अपनी पसंद का कोई शख्स इस खाली जगह पर नियुक्त करें।
ट्रंप ने कुगलर के इस्तीफे के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पॉवेल पर फिर से हमला बोला। उन्होंने लिखा, “पॉवेल को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, जैसा कुगलर ने किया। वो ब्याज दरों को लेकर गलत कदम उठा रहे हैं।” ट्रंप ने ये भी कहा कि फेडरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को नियंत्रण अपने हाथ में लेना चाहिए और जरूरी कदम उठाने चाहिए। जनवरी में दोबारा सत्ता में आने के बाद से ट्रंप लगातार पॉवेल पर निशाना साध रहे हैं।
उन्होंने पॉवेल को ‘धीमा’ बताते हुए कई बार उनकी आलोचना की है। हालांकि, ट्रंप ने जुलाई में साफ किया था कि वो पॉवेल को हटाने की योजना नहीं बना रहे, लेकिन उन्होंने ये भी जोड़ा कि वो किसी भी संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं कर रहे।
ट्रंप ने ये भी कहा कि अगर पॉवेल के काम में कोई गड़बड़ मिली, खासकर फेडरल रिजर्व के 2.5 बिलियन डॉलर के रिनोवेशन प्रोजेक्ट में, तो बात अलग हो सकती है।
अप्रैल में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो पॉवेल को हटा सकते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “अगर मैं चाहूं, तो वो बहुत जल्दी बाहर होंगे, मुझ पर यकीन करें।” ट्रंप सोशल मीडिया पर भी पॉवेल को हटाने की बात कई बार उठा चुके हैं।