मशहूर किताब 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक और फाइनेंशियल एडवाइजर रॉबर्ट कियोसाकी | फाइल फोटो
मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और फाइनेंशियल एडवाइजर रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार मोटा पैसा कमाने का एक नया मंत्र निवेशकों से शेयर किया है। इस बार उन्होंने बिटकॉइन में निवेश को लेकर अपने अनुभव और रणनीति को दुनिया के सामने रखा है। कियोसाकी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया कि कैसे वह बिटकॉइन में निवेश करके मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं। उनकी यह सलाह निवेशकों के लिए एक नई राह दिखा सकती है।
कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “रिच डैड का एक और सबक: पिग्स मोटे होते हैं, हॉग्स कटाई के लिए तैयार होते हैं।” इस कहावत के जरिए उन्होंने निवेश की दुनिया में धैर्य और रणनीति की अहमियत बताई। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में बिटकॉइन को 1,10,000 डॉलर की कीमत पर खरीदा था। अब वह उस स्थिति में हैं, जिसे फाइनेंशियल एक्सपर्ट राउल पाल ‘बनाना जोन’ कहते हैं। कियोसाकी का कहना है कि यह वह दौर है जब बाजार में उतार-चढ़ाव तेज होता है और लोग जल्दबाजी में निवेश करने लगते हैं।
Also Read: Bitcoin 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी….,‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?
कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में ‘बनाना जोन’ को समझाते हुए कहा कि यह वह समय होता है जब बाजार में ‘हॉग्स’ यानी लालची निवेशक बिना सोचे-समझे बिटकॉइन खरीदने की होड़ में शामिल हो जाते हैं। यह भीड़ ‘FOMO’ यानी ‘फियर ऑफ मिसिंग आउट’ की बीमारी से ग्रस्त होती है। ऐसे निवेशक भावनाओं में बहकर बाजार में कूद पड़ते हैं, लेकिन कियोसाकी का मानना है कि वह इस दौर में धैर्य रखेंगे। उन्होंने कहा, “मैं एक मोटा पिग बनकर इंतजार करूंगा, जब तक हॉग्स की कटाई नहीं हो जाती।” यानी वह तब तक इंतजार करेंगे, जब तक बाजार में गिरावट नहीं आती और बिटकॉइन की कीमत कम नहीं होती।
उन्होंने आगे बताया कि जब हॉग्स घबराहट में बिकवाली शुरू करेंगे और बिटकॉइन को अपनी नाकामी का जिम्मेदार ठहराएंगे, तब वह और उनके जैसे ‘पिग्स’ बिटकॉइन को सस्ते दाम पर खरीदेंगे। कियोसाकी ने अपनी रणनीति को और साफ करते हुए कहा, “मेरा और मेरे साथी पिग्स का प्लान है कि हम सस्ते में और बिटकॉइन खरीदेंगे।” उन्होंने अपनी किताब के एक पुराने सबक को दोहराते हुए कहा कि असली मुनाफा तब होता है, जब आप खरीदते हैं, न कि जब आप बेचते हैं।