facebookmetapixel
Budget 2026: महत्वपूर्ण तिथियां, इकोनॉमिक सर्वे से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक; जानें बजट से जुड़ी हर जरूरी बातेंMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए

तीन बार पाक के PM, फिर भागे लंदन, शहबाज ने कहा- PMN-L सत्ता में लौटी तो होगी नवाज शरीफ सरकार

Pakistan: शहबाज शरीफ ने कहा है कि यदि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMN-L )आगामी आम चुनाव में सत्ता में लौटती है तो पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री हेांगे।

Last Updated- July 31, 2023 | 4:31 PM IST
Prime Minister of Pakistan, Leader of Opposition will decide the name of Caretaker Prime Minister today

पाकिस्तान में चुनाव काफी करीब आता जा रहा है। जहां एक तरफ शहबाज शरीफ की सरकार का अगस्त में कार्यकाल पूरा हो रहा है, वहीं नवंबर में चुनाव भी होने हैं। इस समय पाकिस्तान की सत्ता पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ के हाथ में है। नवाज शरीफ 2019 से ही देश छोड़कर भाग गए हैं और लंदन में अपना ठिकाना बनाया है। वह तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

इस बीच आज वर्तमान PM यानी शहबाज शरीफ की तरफ से बड़ा बयान आया है। शहबाज शरीफ ने आज ऐलान किया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि यदि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMN-L )आगामी आम चुनाव में सत्ता में लौटती है तो पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री हेांगे। शहबाज ने ‘जियो न्यूज’ के एक कार्यक्रम में रविवार को कहा कि 2019 से लंदन में रह रहे उनके बड़े भाई अगले कुछ सप्ताह में देश लौटेंगे।

नवाज शरीफ पर कई केस दर्ज 

उन्होंने कहा कि तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ (73) पाकिस्तान लौटने पर कानून का सामना करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर तैयार की गई एक मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकीय कारणों से विदेश भेजा गया था। नवाज शरीफ को देश के सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में अयोग्य घोषित कर दिया था। वह 2018 में ‘पनामा पेपर’ मामले में न्यायालय के फैसले के बाद सार्वजनिक पद संभालने के लिए आजीवन अयोग्य हो गए।

नवाज शरीफ को मिली थी जेल की सजा 

लाहौर उच्च न्यायालय से चिकित्सकीय आधार पर चार सप्ताह की जमानत मिलने के बाद लंदन रवाना होने से पहले नवाज शरीफ अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल की जेल की सजा काट रहे थे।

शहबाज ने कहा कि 12 अगस्त की आधी रात 12 बजे कार्यकाल पूरा होने से कुछ दिन पहले नैशनल असेंबली (NA) के भंग होने की अधिसूचना राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भेजी जाएगी।

PML-N के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि PML-N आम चुनावों में सहयोगी दलों के साथ सीटों के समायोजन का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी उन निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां आम सहमति नहीं बन पाएगी। उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों, PML-N के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज के साथ विचार-विमर्श के बाद कार्यवाहक व्यवस्था पर सहमति बनायी जाएगी ।

First Published - July 31, 2023 | 4:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट