facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

इन्हें रास आ रहा है किराए का आशियाना…

Last Updated- December 05, 2022 | 4:25 PM IST

दशकों तक अमेरिका में लोगों को घर खरीदना वित्तीय सुरक्षा देने वाला एक कदम नजर आता था। पर घरों की कीमतों में गिरावट आने के बाद से अब देश में खरीदारों को किराए के घरों में रहना ज्यादा भा रहा है। ऐसे लोग जो कुछ समय में अपना पहला घर खरीदने की योजना बना रहे थे, उन्होंने भी अपनी इस योजना को फिलहाल टाल दिया है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन परिस्थितियों में लाभ कमाने की जुगत में हैं। जिनके पास पहले से खुद के मकान हैं वे दूसरे लोगों को किराए पर अपने घर दे रहे हैं। ऐरिजोना में रहने वाली लीसा चेसनट जो पेशे से सिस्टम कॉडिनेटर हैं, काफी समय से अपना पहला मकान खरीदने की तैयारी में थीं। नए घर को खरीदने को लेकर उनका पूरा परिवार कुछ समय पहले तक काफी उत्साहित था, पर पिछले एक वर्ष के दौरान बाजार में आई गिरावट से उनकी योजना को धक्का लगा है। लीसा ने कहा, ”पहले हमें लगा कि कीमतें गिर रही हैं तो यह अच्छा है। हम खुश हो गए थे।” उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने पढ़ा कि घरों को ऋण देने वाले अपने कब्जे में ले रहे हैं और काफी तादाद में लोगों को अपना घर खोना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एडजस्टेबल रेट मॉर्गेजेस(एआरएम) से लोगों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा, ”हमने सोचा कि हमें ऐसे माहौल में घर नहीं खरीदना चाहिए जब घर के खोने का खतरा बना हुआ हो।” ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका में ज्यादातर लोग जिनके अपने घर नहीं हैं वे फिलहाल किराए के मकानों में रहना पसंद कर रहे हैं। किराए के मकानों में रहने वाले अधिकतर लोगों ने पिछले साल अपने ठिकानों में फेरबदल नहीं की है। शिकागो की एक कंपनी में संपत्ति प्रबंधन के अध्यक्ष फ्रेड टुओमी ने कहा, ”पूरे वर्ष 2007 के दौरान घरों की खरीदारी में लोग अनिच्छुक दिखे। घरों के खरीदारों की संख्या तेजी से घट रही है।” नेशनल एसोसिएशन ऑफ रिएल्टर्स के अनुसार घरों की कीमतों के इस उतार चढ़ाव के बीच एक ऐसा तबका भी है जो न तो घरों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है और न ही अपने मकानों को किराए पर देने में उसकी कोई रुचि है। एनएआर के प्रवक्ता वाल्टर मोलोनी ने कहा, ”सात से आठ लाख लोग ऐसे हैं जो इस बाजार से फिलहाल दूरी बनाए हुए हैं।” ऐसे समय में जो सबसे दिलचस्प स्थिति उभर कर सामने आ रही है वह यह है कि कुछ लोग जो अब तक अपने माता पिता के साथ रहना पसंद नहीं करते थे, वे अब उनके साथ रहने की जुगाड़ में हैं। साथ ही ऐसे भी लोगों की संख्या बढ़ी है जो पहले तो अकेले रहते थे, पर अब वे भी अपने किसी मित्र के साथ एक ही कमरे में रहने लगे हैं। यूं तो अमूमन अमेरिका में अधिकांश परिवार अलग रहना ही पसंद करते हैं पर बदलते हालात में अब उनके पास भी साथ रहने के अलावा कोई और चारा नहीं है। वर्ष 2007 की चौथी तिमाही में एकल परिवारों की संख्या में 6 फीसदी की गिरावट आई है। अमेरिकाना मॉर्गेज समूह के अध्यक्ष बॉब मुल्टन ने कहा, ”ऐसे लोग जो पहली बार घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, वे काफी भयभीत हैं।” उन्होंने देख रखा है कि बाजार के हालात कैसे रहे हैं और उनमें कितनी गिरावट आ सकती है। उन्होंने कहा कि हर कोई बस यही सुझाव दे रहा है कि अभी घर खरीदने का सही समय नहीं है, लोगों को लगता है कि कीमतें अभी और नीचे जा सकती हैं। ऐसे में विशेषज्ञों की यही सलाह है कि अगर कोई खरीददार अभी घर खरीदता है तो उसे कम से कम पांच छह वर्षों तक उसमें रहना चाहिए। उसे इस बात से विचलित होने की जरूरत नहीं है कि तत्काल कीमतों में कितना उतार या चढ़ाव हो रहा है। कुछ लोगों को तो यह चिंता भी सता रही है कि उन्होंने पहले जितनी कीमत पर घर को खरीदा था, अगर वे अभी इसे बेचते हैं तो उन्हें घर की उचित कीमत नहीं मिल सकेगी।

First Published - March 3, 2008 | 7:52 PM IST

संबंधित पोस्ट