facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर आतंकी हमला; 15 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर ने ट्रक को भीड़ में घुसाने बाद उतरकर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

Last Updated- January 02, 2025 | 8:49 AM IST
इसी ट्रक से लोगों को रौंदा गया था | फोटो क्रेडिट: X

New Orleans Attack: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में नए साल की शुरुआत एक त्रासदी के साथ हुई। बुधवार को नए साल के जश्न के दौरान एक व्यक्ति ने पिकअप ट्रक को लोगों की भीड़ में घुसा दिया और गोलीबारी की। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। यह घटना बोरबन स्ट्रीट और इबवर्विले के चौराहे के बीच हुई।

अधिकारी इस मामले टेक्सास के एक 42 वर्षीय सेना के पूर्व सैनिक और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रहे हैं। न्यू ऑरलियन्स में हुई इस हिंसा ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया और चहल-पहल वाले फ्रेंच क्वार्टर में सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। संदिग्ध की पहचान शम्सुद्दीन बहार जब्बार के रूप में हुई, जो अपने किराए के ट्रक से लोगों को रौंदने के बाद पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर ने ट्रक को भीड़ में घुसाने बाद उतरकर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें गोलियों की आवाज को सुना जा सकता है। हालांकि, न्यू ऑरलियन्स ने तुरंत एक्शन लेते हुए संदिग्ध पर गोली चलाई, जिसमें उसकी मौत हो गई।

ट्रक में मिला ISIS का झंडा

अधिकारियों को बाद में ट्रक के अंदर आतंकी संगठन आईएसआईएस का एक झंडा, हथियार और एक संभावित विस्फोटक उपकरण मिला, जिससे इसमें आतंकवादी साजिश होने की चिंताएं बढ़ गई हैं।

पुलिस अधीक्षक ऐनी किर्कपैट्रिक ने पुष्टि की कि गोलीबारी में दो अधिकारी घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत ठीक है। उन्होंने कहा, “हमने पहले एहतियाती कदम उठाए थे, लेकिन आतंकवादी ने इसमें भी फायदा उठाने का तरीका ढूंढ लिया।”

यह घटना हाल के दिनों में शहर के इतिहास में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है, जिसने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है। अधिकारी स्थानीय निवासियों और टूरिस्ट को उनकी सुरक्षा के बारे में आश्वस्त करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

सरकारी एजेंसी अब जब्बार के इरादों और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क से संभावित संबंधों को एक साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है। एफबीआई के सहायक विशेष एजेंट एलेथिया डंकन ने उससे जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को अधिकारियों से संपर्क करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “यह जांच तेजी से आगे बढ़ रही है, और हम हर सुराग का पीछा कर रहे हैं।”

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - January 2, 2025 | 7:03 AM IST

संबंधित पोस्ट