श्रीलंका में मुख्य विपक्षी दलों ने एसएलपीपी गठबंधन सरकार के खिलाफ बुधवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर तमाम परेशानियों से जूझ रही राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे नीत सरकार ने नए संविधान के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कैबिनेट की उप-समिति के गठन की घोषणा की है। मुख्य विपक्षी पार्टी समागी जन बालावेगाया (एसजेबी) ने कहा कि वे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, वहीं मुख्य तमिल पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की पार्टी यूनाइटेड नेशनल पार्टी संयुक्त रूप से राष्ट्रपति राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे, जिसका तात्पर्य है कि सदन का राष्ट्रपति राजपक्षे में अब विश्वास नहीं रहा।