दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि उसका मानना है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की 10 वर्षीय बेटी उनकी उत्तराधिकारी हो सकती है।
किम जोंग की 10 वर्षीय बेटी जू ऐ नवंबर 2022 में पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखी थीं जब उन्होंने अपने पिता के साथ लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण देखा था। इसके बाद उन्हें लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं।
इसके बाद जू ऐ अपने पिता के साथ कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी दिखी हैं और सरकारी मीडिया ने उन्हें अपने पिता की ‘बेहद प्रिय’ या ‘सम्मानित’ संतान बताया है।
दक्षिण कोरिया की मुख्य खुफिया एजेंसी ‘नेशनल इंटेलीजेंस सर्विस’ (एनआईएस) ने गुरुवार को कहा कि उसे लगता है कि जू ऐ पिता किम जोंग उन की उत्तराधिकारी हो सकती हैं।
एजेंसी ने यह टिप्पणी जू ऐ की सार्वजनिक गतिविधियां और उन्हें मिले सरकारी प्रोटोकॉल को लेकर किए गए व्यापक विश्लेषण के आधार पर की है।
उत्तर कोरिया में घटनाक्रम की पुष्टि करने में एनआईएस का रिकॉर्ड हालांकि बहुत अच्छा नहीं रहा है।