विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इजरायल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाल लिया गया है। उनमें से 110 लोग सीमा पार कर आर्मेनिया में प्रवेश कर गए हैं। छात्रों को सुरक्षित निकालने की पूरी व्यवस्था दूतावास ने की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय दूतावास सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए उनके साथ निरंतर संपर्क में है। इजरायल ने मंगलवार को ईरान की राजधानी तेहरान में अपने हमले तेज कर दिए, जिनमें शहर के मध्य में तेज धमाकों की आवाज सुनी गई। ईरान भी लगातर तेल अवीव और आसपास के क्षेत्रों में मिसाइल बरसा रहा है।
बयान में कहा गया है, ‘तेहरान में भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाल लिया गया है। इसकी व्यवस्था दूतावास ने की।’
इसमें कहा गया कि परिवहन के हिसाब से जो लोग स्वयं इंतजाम कर सकते हैं, उन्हें भी हालात को देखते हुए शहर से बाहर चले जाने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुछ भारतीयों को आर्मेनिया की सीमा के माध्यम से ईरान छोड़ने में मदद की गई है। जम्मू कश्मीर छात्र संघ के अनुसार उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के 110 भारतीय छात्र जिनमें से 90 कश्मीर घाटी के हैं, सुरक्षित रूप से सीमा पार कर आर्मेनिया पहुंच गए हैं। एक अन्य बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंत्रालय में सातों दिन 24 घंटे संचालित होने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- +989010144557; +989128109115; +989128109109। इसके अतिरिक्त ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन स्थापित की है। अन्य रिपोर्ट के अनुसार अभी कई छात्र फंसे हुए हैं।