पूर्वी यूक्रेन के एक प्रमुख शहर पर कब्जा जमाने के प्रयासों को संभवत: झटका लगने के बाद रूस सैन्य कार्रवाई को तेज करने के लिए अपनी और सैन्य टुकड़ियों को भेज रहा है। पश्चिमी विश्लेषकों ने यह बात कही है।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि रूस की योजना कड़े सुरक्षा प्रबंधों वाले ऍव्दिइव्का शहर पर ऐसा धावा बोलने की है जो इस वर्ष के शुरू से यूक्रेन में किए गए विभिन्न अभियानों में सबसे घातक हो। रूस की महत्कांक्षा डेनेटस्क इलाके को को अपने नियंत्रण में लेने की है और इसे साकार करने में ऍव्दिइव्का शहर अभी तक बाधा बना हुआ है।
ऍव्दिइव्का पर कब्जे की रूस की कोशिश यूक्रेन की ओर से पिछले कई महीनों से की जा रही जवाबी कार्रवाई के बाद शुरू हुई। रूस द्वारा पूर्ण युद्ध छेड़ने के 16 महीने बाद यूक्रेन की ओर से प्रतिरोध की यह प्रभावी कार्रवाई शुरू की गई। दोनों ही पक्ष सर्दियों से पहले युद्ध के मैदान में अपनी बढ़त बनाने के प्रयासों में लगे हैं। वे लंबी चलने वाली इस लड़ाई के वास्ते भावी हथियार आपूर्ति भी सुनिश्चित कर लेने की कोशिश में हैं।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि संभावना है कि ऍव्दिइव्का में तैनात क्रेमलिन को सैन्यबल की सफलता संभवत: धीरे रहे और बड़ी संख्या में उसके सैनिक हताहत हो सकते हैं। रूस के लिए यह प्रयास महंगा साबित हो रहा है। वाशिंगटन स्थित एक थिंकटैंक ने कहा कि इस अति सुरक्षित लक्ष्य पर रूस के हमले की गति हाल के दिनों में कथित रूप से धीमी पड़ी है।