facebookmetapixel
डायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलावबजट 2026-27 से पहले कंपनियों की बड़ी मांग: डिमर्जर प्रक्रिया को कर-मुक्त बनाया जाए

Russia: रूस में LGBTQ समुदाय के समर्थन में गतिविधियों पर प्रतिबंध, जुर्माना और जेल की सजा

इंद्रधनुषी रंग प्रदर्शित करने पर तीन लोगों को दंडित किया गया

Last Updated- February 06, 2024 | 8:03 PM IST
LGBTQ- एलजीबीटीक्यू

रूस में समलैंगिक समुदाय ‘एलजीबीटीक्यू प्लस’ के समर्थन में गतिविधियों को चरमपंथ के रूप में गैरकानूनी घोषित करने वाले अदालत के फैसले के तहत अधिकारियों द्वारा लोगों को दंडित करने का पहला मामला सामने आया है।

‘एलजीबीटीक्यू प्लस’ समुदाय के प्रतीक माने जाने वाले ‘इंद्रधनुषी’ रंग की वस्तुओं के प्रदर्शन को लेकर कम से कम तीन लोगों को जेल की सजा हुई है या फिर उन पर जुर्माना लगाया गया है।

रूसी मीडिया की रिपोर्ट और अधिकार समूहों से यह जानकारी मिली। रूस की सरकार ने देश में एलजीबीटीक्यू प्लस गतिविधियों को ‘‘आंदोलन’’ होने का दावा किया था। पिछले वर्ष नवंबर में उच्चतम न्यायालय ने ‘एलजीबीटीक्यू प्लस’ समुदाय से संबंधित गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया था और इसे एक चरमपंथी संगठन करार दिया था।

न्यायालय का यह फैसला रूढ़िवादी देश में तेजी से बढ़ रहे ‘एलजीबीटीक्यू प्लस’ समुदाय के लोगों पर कार्रवाई का हिस्सा था। रूस में तेजी से बढ़ते एलजीबीटीक्यू प्लस समुदाय के लोगों की संख्या के कारण ‘पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों’ को दरकिनार किया जा रहा है, जो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 24 साल के शासन की कभी मजबूत कड़ी रहे थे।

रूसी कानून के तहत चरमपंथी संगठनों के प्रतीकों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक है। इसके अलावा एलजीबीटीक्यू प्लस अधिकारों की बात करने वाले संगठनों और समूहों को चेतावनी दी गयी थी कि ‘इंद्रधनुषी’ रंग के झंडे या अन्य वस्तुओं को प्रदर्शित करने पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा सकती है।

रूस की स्वतंत्र समाचार साइट ‘मीडियाजोन’ की खबर के मुताबिक सारातोव की एक अदालत ने सोमवार को एक कलाकर और फोटोग्राफर इना मोसिना को इंस्टाग्राम पर ‘इंद्रधनुषी’ झंडे दिखाने के आरोप में करीब 16 डॉलर का जुर्माना लगाया।

खबर के मुताबिक पिछले सप्ताह एक अदालत ने अनासतासिया येरशोवा को सार्वजनिक रूप से ‘इंद्रधनुषी’ रंग के कपड़े पहनने के आरोप में पांच दिन की जेल की सजा सुनाई थी। वहीं दक्षिणी मास्को के वोलगोग्राद में एक अदालत ने सोशल मीडिया पर ‘इंद्रधनुषी’ झंडा कथित तौर पर पोस्ट करने के लिए 11 डॉलर का जुर्माना लगाया था।

First Published - February 6, 2024 | 8:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट