facebookmetapixel
सरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवालऋण गारंटी के लिए सरकार को 2,000 करोड़ रुपये की दरकार, निर्यातकों को मिलेगी राहतRed Fort Blast: उमर ही चला रहा था कार, सीसीटीवी फुटेज से सामने आया पूरा रूटट्रंप के एच1-बी बयान से खुली सच्चाई, भारतीय पेशेवरों की वैश्विक अहमियत हुई साबितदूसरी तिमाही में भी बरकरार रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार, जीडीपी ग्रोथ रेट 7% से ज्यादा रहने का अनुमान

कंबोडिया में आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे राजनाथ सिंह

Last Updated- December 10, 2022 | 11:09 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ASEAN रक्षा मंत्रियों की बैठक (ADMM)-Plus और भारत-आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए 22 से 23 नवंबर तक कंबोडिया की यात्रा करेंगे। 

रक्षा मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि सिंह कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय रक्षा मंत्री Samdech Pichey Sena TEA Banh के निमंत्रण पर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे। 

बयान में कहा गया है कि कंबोडिया ADMM-Plus के अध्यक्ष के रूप में कंबोडिया के Siem Reap में नौवीं वार्षिक बैठक की मेजबानी कर रहा है और सिंह 23 नवंबर को इसको संबोधित करेंगे। 

इसमें कहा गया कि वह कंबोडिया के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। 

बयान में कहा गया है, ‘भारत-आसियान संबंधों के 30 साल पूरे होने के मौके पर भारत और कंबोडिया 22 नवंबर को राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पहली भारत-आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। बैठक के दौरान भारत-आसियान साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलों की घोषणा किये जाने की योजना है।’ 

बयान के अनुसार, भारत 1992 में आसियान का संवाद भागीदार बना और 12 अक्टूबर, 2010 को वियतनाम के हनोई में ADMM-Plus का उद्घाटन किया गया। वर्ष 2017 से ADMM-Plus मंत्रियों की सालाना बैठक आसियान और ‘प्लस’ देशों के बीच संवाद एवं सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए होती रही है। 

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ADMM-Plus बैठक और भारत-आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक के अलावा रक्षा मंत्री भाग लेने वाले देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। 

मंत्रालय ने बताया कि वार्ता के दौरान, सिंह रक्षा सहयोग के मामलों और पारस्परिक रूप से संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। 

First Published - November 20, 2022 | 7:38 PM IST

संबंधित पोस्ट