facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछाल

बांग्लादेश के मंदिर से मुकुट चोरी पर भारत का सख्त संदेश, पीएम मोदी ने किया था गिफ्ट

रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार दोपहर 2 बजे के आसपास, पुजारी द्वारा पूजा संपन्न करने के कुछ देर बाद ही यह चोरी हो गया। सफाई कर्मचारियों ने देवी की मूर्ति से मुकुट गायब पाया।

Last Updated- October 11, 2024 | 12:56 PM IST
PM Modi Bangladesh visit
Crown of goddess Kali stolen from Jeshoreshwari temple in Satkhira, gifted by PM Modi (ANI)

बांग्लादेश के सतीखिरा स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर ( Jeshoreshwari Temple) से माँ काली का चांदी का मुकुट चोरी हो गया है। यह मुकुट सोने की परत के साथ चांदी का बना हुआ था। मंदिर से मुकुट चोरी होने पर बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने गहरी चिंता जताई है। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2021 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान मंदिर को उपहार स्वरूप भेंट किया था।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा, “हमें उन रिपोर्टों की जानकारी मिली है जिनमें 2021 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सतखीरा स्थित Jeshoreshwari काली मंदिर को भेंट किए गए मुकुट की चोरी की बात कही गई है।”

रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार दोपहर 2 बजे के आसपास, पुजारी द्वारा पूजा संपन्न करने के कुछ देर बाद ही यह चोरी हो गया। सफाई कर्मचारियों ने देवी की मूर्ति से मुकुट गायब पाया।

भारत ने बांग्लादेश सरकार से की कड़ी कार्रवाई करने की मांग

भारत की तरफ से बांग्लादेश सरकार से अपील की गई कि वह इस घटना की जांच करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। बयान में कहा गया “हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और बांग्लादेश सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह चोरी की जांच करे, क्राउन बरामद करे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।”

श्यामनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तैयजुल इस्लाम ने कहा, “हम मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं ताकि चोर की पहचान की जा सके।” चोरी हुआ मुकुट, जो चांदी से बना है और सोने की परत चढ़ी है, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, जशोरेश्वरी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है, जो भारत और पड़ोसी देशों में फैले हुए हैं। “जशोरेश्वरी” का अर्थ है “जशोर की देवी”।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च 2021 को अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान जशोरेश्वरी मंदिर का दौरा किया था। उस दिन उन्होंने देवी की प्रतिमा के सिर पर मुकुट रखा, जो एक प्रतीकात्मक अनुष्ठान था।

जशोरेश्वरी काली मंदिर का महत्व

जशोरेश्वरी काली मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, जो देवी काली को समर्पित है। यह मंदिर सतखीरा के श्याम नगर उपजिला के ईश्वरपुर गांव में स्थित है। माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में एक ब्राह्मण अनारी द्वारा किया गया था। उन्होंने जशोरेश्वरी पीठ (shrine) के लिए 100 दरवाजों वाला मंदिर बनाया था। बाद में इसे 13वीं शताब्दी में लक्ष्मण सेन द्वारा और फिर 16वीं शताब्दी में राजा प्रतापादित्य द्वारा पुनर्निर्मित किया गया।

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, 51 पीठों में से एक, ईश्वरिपुर में स्थित मंदिर वह स्थान है जहाँ देवी सती के हाथों की हथेलियां और पैरों के तलवे गिरे थे। यहां देवी जशोरेश्वरी के रूप में विराजमान हैं और भगवान शिव चंडा के रूप में प्रकट होते हैं।

First Published - October 11, 2024 | 12:56 PM IST

संबंधित पोस्ट