facebookmetapixel
मध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आयाट्रंप की शांति पहल से भारत की दूरी, कूटनीतिक संकेत क्या हैं?जयशंकर की चेतावनी: अस्थिर होती दुनिया को अब मजबूत साझेदारियां ही संभालेंगीIndia-EU FTA: दो अरब लोगों का बाजार, भारत के लिए कितना फायदेमंद?लंबे वीकेंड ने बदल दिया भारत का ट्रैवल ट्रेंडIndia UAE Trade: भारत-यूएई व्यापार 100 अरब डॉलर पार, फिर भी घाटा क्यों बढ़ रहा है?किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?

बांग्लादेश के मंदिर से मुकुट चोरी पर भारत का सख्त संदेश, पीएम मोदी ने किया था गिफ्ट

रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार दोपहर 2 बजे के आसपास, पुजारी द्वारा पूजा संपन्न करने के कुछ देर बाद ही यह चोरी हो गया। सफाई कर्मचारियों ने देवी की मूर्ति से मुकुट गायब पाया।

Last Updated- October 11, 2024 | 12:56 PM IST
PM Modi Bangladesh visit
Crown of goddess Kali stolen from Jeshoreshwari temple in Satkhira, gifted by PM Modi (ANI)

बांग्लादेश के सतीखिरा स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर ( Jeshoreshwari Temple) से माँ काली का चांदी का मुकुट चोरी हो गया है। यह मुकुट सोने की परत के साथ चांदी का बना हुआ था। मंदिर से मुकुट चोरी होने पर बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने गहरी चिंता जताई है। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2021 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान मंदिर को उपहार स्वरूप भेंट किया था।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा, “हमें उन रिपोर्टों की जानकारी मिली है जिनमें 2021 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सतखीरा स्थित Jeshoreshwari काली मंदिर को भेंट किए गए मुकुट की चोरी की बात कही गई है।”

रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार दोपहर 2 बजे के आसपास, पुजारी द्वारा पूजा संपन्न करने के कुछ देर बाद ही यह चोरी हो गया। सफाई कर्मचारियों ने देवी की मूर्ति से मुकुट गायब पाया।

भारत ने बांग्लादेश सरकार से की कड़ी कार्रवाई करने की मांग

भारत की तरफ से बांग्लादेश सरकार से अपील की गई कि वह इस घटना की जांच करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। बयान में कहा गया “हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और बांग्लादेश सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह चोरी की जांच करे, क्राउन बरामद करे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।”

श्यामनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तैयजुल इस्लाम ने कहा, “हम मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं ताकि चोर की पहचान की जा सके।” चोरी हुआ मुकुट, जो चांदी से बना है और सोने की परत चढ़ी है, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, जशोरेश्वरी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है, जो भारत और पड़ोसी देशों में फैले हुए हैं। “जशोरेश्वरी” का अर्थ है “जशोर की देवी”।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च 2021 को अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान जशोरेश्वरी मंदिर का दौरा किया था। उस दिन उन्होंने देवी की प्रतिमा के सिर पर मुकुट रखा, जो एक प्रतीकात्मक अनुष्ठान था।

जशोरेश्वरी काली मंदिर का महत्व

जशोरेश्वरी काली मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, जो देवी काली को समर्पित है। यह मंदिर सतखीरा के श्याम नगर उपजिला के ईश्वरपुर गांव में स्थित है। माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में एक ब्राह्मण अनारी द्वारा किया गया था। उन्होंने जशोरेश्वरी पीठ (shrine) के लिए 100 दरवाजों वाला मंदिर बनाया था। बाद में इसे 13वीं शताब्दी में लक्ष्मण सेन द्वारा और फिर 16वीं शताब्दी में राजा प्रतापादित्य द्वारा पुनर्निर्मित किया गया।

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, 51 पीठों में से एक, ईश्वरिपुर में स्थित मंदिर वह स्थान है जहाँ देवी सती के हाथों की हथेलियां और पैरों के तलवे गिरे थे। यहां देवी जशोरेश्वरी के रूप में विराजमान हैं और भगवान शिव चंडा के रूप में प्रकट होते हैं।

First Published - October 11, 2024 | 12:56 PM IST

संबंधित पोस्ट