facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

मलेशियाई भगोड़े ने की बराक ओबामा के लिए फंडिंग! फंस गए ऑस्कर विजेता Leonardo DiCaprio

Last Updated- April 04, 2023 | 4:11 PM IST
DiCaprio testifies in money-laundering case of Fugees rapper

हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने अंतरराष्ट्रीय मनी लॉन्डरिंग, रिश्वतखोरी और एक प्रमुख रैप कलाकार से जुड़े मुकदमे में संघीय अदालत में गवाही दी।

‘फ्युजिज’ (Fugees) बैंड के संस्थापक सदस्य प्राकाजरेल ‘प्रास’ माइकल पर बराक ओबामा के 2012 के चुनावी अभियान के लिए एक भगोड़े मलेशियाई ‘फाइनेंसर’ से पैसे लेने का आरोप है।

अभियोजकों ने कहा कि पांच साल बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के तहत उसी ‘फाइनेंसर’ की जांच को रोकने की कोशिश की। इस मामले में लो ताएक झो सवालों के घेरे में है। उस पर एक अंतरराष्ट्रीय मनी लॉन्डरिंग और रिश्वतखोरी मामले का मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप है, जिसने मलेशियाई सरकारी निवेश कोष से अरबों की चोरी की। इस मामले को 1MDB भी कहा जाता है।

मामले में डिकैप्रियो की संलिप्तता लो के साथ उनके संबंधों से जुड़ी है। उसने डिकैप्रियो की फिल्म ‘द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट’ की मुख्य रूप से फंडिंग की थी। लो वर्तमान में एक भगोड़ा घोषित है लेकिन वह अपने पर लगे सभी आरोपों को खारिज करता रहा है।

डिकैप्रियो ने सोमवार को गवाही दी कि वह 2010 में लास वेगास में एक जन्मदिन की पार्टी में लो से मिले और उससे उनकी दोस्ती हुई। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि वह एक बड़ा उद्योगपति है, जिसकी अबू धाबी और मलेशिया में काफी जान पहचान है।’ ऑस्कर विजेता अभिनेता गवाही के दौरान काफी शांत नजर आए।

डिकैप्रियो ने बताया कि वह प्रतिवादी मिशेल को 1990 के दशक से जानते हैं जब वे ‘फ्युजिज’ के एक संगीत कार्यक्रम के दौरान मिले थे। लो के उनका वित्तपोषक बनने पर डिकैप्रियो ने कहा कि व्यावसायिक संबंध बनाने से पहले ‘फंडिंग’ और वैधता की सावधानी से जांच की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘मेरी टीम और मेरे स्टूडियो ने इसे मंजूरी दी। वह एक व्यवसायी व्यक्ति था जो फिल्म में निवेश करना चाहता था।’

First Published - April 4, 2023 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट