facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

सुजुकी को भारत में पहचान दिलाने वाले दिग्गज Osamu Suzuki का 94 वर्ष की आयु में निधन

Osamu Suzuki ने सुजुकी मोटर का चार दशकों से अधिक समय तक नेतृत्व किया था।

Last Updated- December 27, 2024 | 5:17 PM IST
Osamu Suzuki, who led Japanese automaker into India, dies at 94 सुजुकी को भारत में पहचान दिलाने वाले दिग्गज Osamu Suzuki का 94 वर्ष की आयु में निधन

जापानी ऑटोमेकर सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corporation) को ऑटोमोबाइल सेक्टर का पावरहाउस बनाने और कंपनी को भारत में पहचाने दिलाने वाले दिग्गज ओसामु सुजुकी (Osamu Suzuki) का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने सुजुकी मोटर का चार दशकों से अधिक समय तक नेतृत्व किया था। कंपनी ने एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की और बताया कि क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को लिंफोमा के कारण उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Toyota को इंजन सप्लाई के लिए राजी किया, सुजुकी मोटर को तबाह होने से बचाया

ओसामु सुजुकी पेशे से एक बैंकर थे। उन्होंने 1958 में अपने दादा द्वारा स्थापित कंपनी ज्वाइन की और दो दशकों में सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए अध्यक्ष बन गए। 1970 के दशक में, उन्होंने कंपनी को तबाह होने से बचाया, जब उन्होंने टोयोटा मोटर को नई उत्सर्जन नियमों का पालन करने वाले इंजन सप्लाई करने के लिए मना लिया। इसके बाद 1979 में ऑल्टो मिनी वाहन के लॉन्च के साथ बड़ी सफलता मिली। यह वाहन जबरदस्त हिट हुआ और 1981 में जनरल मोटर्स के साथ साझेदारी करते समय कंपनी की सौदेबाजी की ताकत को मजबूत किया।

सुजुकी मोटर को दुनिया में कहीं तो नंबर एक बनना चाहते थे Osamu Suzuki

सुजुकी ने तब एक बड़ा और जोखिम भरा फैसला लिया और भारत में एक राष्ट्रीय कार निर्माता कंपनी स्थापित करने के लिए कंपनी की एक साल की कमाई को झोंक दिया। उनकी इस पहल के पीछे उनकी यह मजबूत इच्छा थी कि वह “दुनिया में कहीं नंबर एक बनना चाहते थे।”

उस समय भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर बहुत पिछड़ा हुआ था, जहां सालाना कार बिक्री 40,000 से भी कम थी और अधिकांश गाड़ियां ब्रिटिश मॉडल की नकल थीं।

सरकार ने हाल ही में मारुति को राष्ट्रीयकृत किया था, जिसे 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की पहल के तौर पर भारत में एक किफायती “जनता की कार” बनाने के लिए शुरू किया गया था।

Also read: मनमोहन सिंह के 6 ऐतिहासिक काम: देश ही नहीं दुनिया में भी रही गूंज

Suzuki ने भारत में Maruti से मिलाया हाथ, मारुति 800 (Alto) लॉन्च कर बाजार में धूम मचा दी

मारुति को एक विदेशी साझेदार की जरूरत थी, लेकिन रेनो के साथ शुरुआती साझेदारी विफल हो गई क्योंकि उनकी सेडान को घरेलू जरूरतों के लिए बहुत महंगी और कम ईंधन-किफायती माना गया। मारुति की टीम ने कई कंपनियों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें फिएट और सुबारू जैसी ब्रांड्स ने खारिज कर दिया। सुजुकी के साथ भी मारुति का पहला अनुभव कुछ ऐसा ही था।

1982 में, उन्होंने मारुति उद्योग की स्थापना के लिए भारत सरकार के साथ साझेदारी की। इसके एक साल बाद 1983 में पहली कार, मारुति 800 हैचबैक को लॉन्च किया गया, जो ऑल्टो के डिजाइन से प्रेरित थी। इस गाड़ी ने धूम मचा दी और कंपनी को भारत में पहचान मिली। आज, सुजुकी मोटर के बहुमत स्वामित्व वाली मारुति सुजुकी भारत के कार बाजार में लगभग 40% हिस्सेदारी रखती है।

(रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - December 27, 2024 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट