facebookmetapixel
सुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकत

अब चीन में इस गुमनाम बीमारी ने फैलाया आतंक, बच्चों से भरे हॉस्पिटल तो WHO ने मांगी रिपोर्ट

कोविड महामारी (Covid-19) के शुरुआती दौर के भयावह दृश्यों की तरह इस नयी बीमारी से भी देश के अस्पताल बुरी तरह भर रहे है।

Last Updated- November 23, 2023 | 8:15 PM IST
China

COVID-19 महामारी के विनाशकारी प्रभाव से अभी भी जूझ रहा चीन (China) अब एक नए खतरे का सामना कर रहा है। बता दें कि एक रहस्यमय निमोनिया के प्रकोप देश के शैक्षणिक संस्थानों में तेजी से फैल रहा है।

कोविड महामारी (Covid-19) के शुरुआती दौर के भयावह दृश्यों की तरह इस नयी बीमारी से भी देश के हॉस्पिटल बुरी तरह भर रहे है।

इस महीने की शुरुआत में चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश भर में सांस लेने संबंधी बीमारियों में हालिया वृद्धि को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी।

चीन में सांस लेने संबंधी बीमारियों में वृद्धि

चीन में अधिकारियों ने सांस लेने से जुड़ी बीमारियों में वृद्धि को COVID​​​​-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया जैसी बीमारियों से जोड़ा है। यह एक तरह का जीवाणु संक्रमण है जो आम तौर पर छोटे बच्चों को प्रभावित करता है और COVID-19 का कारण बनता है।

चीन के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार, “माइकोप्लाज्मा निमोनिया बैक्टीरिया आमतौर पर सांस लेने की प्रणाली में हल्के इंफेक्शन का कारण बनता है और कभी-कभी यह फेफड़ों की गंभीर बीमारी बनता है जिसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना जरूरी बन जाता है।

बता दें कि चीन इस समय लगातार पड़ रही ठंड का भी सामना कर रहा है। सरकारी मीडिया रिपोर्टों का अनुमान है कि शुक्रवार तक तापमान शून्य से काफी नीचे चला जाएगा।

बीजिंग सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के उप निदेशक और मुख्य महामारी विज्ञान विशेषज्ञ वांग क्वानी ने बुधवार को स्टेट मीडिया को बताया कि इस संक्रमण में वृद्धि शहर के हाल ही में ठंडे तापमान में गिरावट के साथ हुई है।

बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पताल पूरी तरह से भरे

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीमार बच्चों की भारी वृद्धि के कारण बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पताल पूरी तरह भर गए हैं। इस गुमनाम बीमारी के प्रकोप बढ़ने के साथ कई स्कूलों को बंद किया जा सकता है।

First Published - November 23, 2023 | 8:15 PM IST

संबंधित पोस्ट