facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौका

BRICS वित्त मंत्रियों की बैठक में निर्मला सीतारमण, Global South के वित्तीय पहलू पर अहम बातचीत

इन बैठकों में वित्तीय सहयोग, ग्लोबल साउथ की भूमिका, नई विकास बैंक (NDB) और जलवायु वित्त जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।

Last Updated- July 06, 2025 | 6:07 PM IST
Nirmala Sitharaman with BRICS FMs

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्रिक्स (BRICS) वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक के मौके पर रूस, चीन, ब्राजील और इंडोनेशिया के अपने समकक्षों के साथ अहम द्विपक्षीय वार्ताएं कीं। इन बैठकों में वित्तीय सहयोग, ग्लोबल साउथ की भूमिका, नई विकास बैंक (NDB) और जलवायु वित्त जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।

रूस के वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव से मुलाकात

सीतारमण ने रूस के वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव से मुलाकात में भारत-रूस की दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच “विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी” स्थिर और मजबूत बनी हुई है। उन्होंने पाहलगाम आतंकी हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार प्रकट किया। 

बैठक में दोनों नेताओं ने:

  • वित्तीय क्षेत्र में सहयोग 
  • नई विकास बैंक (NDB) में हालिया घटनाक्रम 
  • ब्रिक्स के तहत नई पहल पर चर्चा की। 

सीतारमण ने 2024 में रूस द्वारा ब्रिक्स की अध्यक्षता के सफल संचालन की सराहना की और कहा कि भारत साउथ-साउथ सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ब्राजील के वित्त मंत्री फर्नांडो हद्दाद के साथ संवाद

सीतारमण ने ब्राजील के वित्त मंत्री फर्नांडो हद्दाद से मुलाकात में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की सराहना की। उन्होंने ग्लोबल साउथ की आवाज़ को मज़बूत करने, जलवायु वित्त, और COP30 के मद्देनजर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

सीतारमण ने कहा कि भारत-ब्राजील के बीच गर्मजोशी भरे और बहुआयामी संबंध हैं और दोनों देश रणनीतिक रूप से कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं।

बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा हुई:

  • संयुक्त राष्ट्र (UN), G20, WTO, BRICS, और IBSA जैसे मंचों पर सहयोग
  • बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था के निर्माण में ब्राजील की भूमिका
  • भारत द्वारा जनवरी 2026 में ब्रिक्स अध्यक्षता ग्रहण करने की तैयारियाँ

चीन के वित्त मंत्री लान फो’आन से मुलाकात

सीतारमण ने चीन के वित्त मंत्री लान फो’आन से मुलाकात में समरकंद में 2024 की एआईआईबी बैठक में हुई पिछली मुलाकात को याद किया।

उन्होंने कहा कि भारत और चीन दोनों विश्व की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं, जो समावेशी वैश्विक विकास और नवाचार को गति देने में सक्षम हैं।

वित्त मंत्री ने निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया:

  • दोनों देशों की गहरी सभ्यतागत विरासत और मानव संसाधन की समृद्धि
  • विकासशील देशों की आवाज को वैश्विक मंचों पर उठाने में संयुक्त प्रयास
  • वैश्विक बहसों को वैश्विक दक्षिण की आकांक्षाओं के अनुरूप आकार देने की आवश्यकता 

इंडोनेशिया के उप-वित्त मंत्री थॉमस जिवांडोनो से बैठक

सीतारमण ने इंडोनेशिया के उप वित्त मंत्री थॉमस जिवांडोनो से मुलाकात में भारत-इंडोनेशिया आर्थिक और वित्तीय संवाद की मेजबानी को लेकर उत्सुकता जताई। उन्होंने इंडोनेशिया को पाहलगाम आतंकी हमले के बाद समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।

बैठक में चर्चा हुई:

  • ब्रिक्स, यूपीआई और रुपे का विस्तार
  • G20, एमडीबी सुधार, वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) और पर्यटन
  • द्विपक्षीय व्यापार और वित्तीय बाजारों को बढ़ावा देने पर

क्या था वित्तमंत्री का आधिकारिक दौरा 

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण 30 जून से 5 जुलाई 2025 तक स्पेन, पुर्तगाल और ब्राज़ील की आधिकारिक यात्रा पर थीं। इस दौरान वित्तमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा आयोजित विकास के लिए वित्त पोषण पर चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (FFD4) में भारत का प्रतिनिधित्व; न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की 10वीं वार्षिक बैठक में हिस्सा लेना, और BRICS देशों के वित्त मंत्रियों- केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक (FMCBG) में भी भाग लेना शामिल था। 

NDB बैठक के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का “ग्लोबल साउथ के लिए एक प्रमुख बहुपक्षीय विकास बैंक का निर्माण” विषय पर आयोजित NDB फ्लैगशिप गवर्नर्स सेमिनार में भी वक्तव्य था, जिसके बाद वित्तमंत्री को ब्राज़ील, चीन, इंडोनेशिया और रूस के अपने समकक्ष वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करना था। जिनमें आर्थिक सहयोग, निवेश अवसरों और बहुपक्षीय विकास परियोजनाओं पर चर्चा की जानी थी। 

स्पेन, पुर्तगाल, ब्राज़ील दौरे पर वित्त मंत्री, NDB- BRICS वित्तीय बैठक में लेंगी हिस्सा

Explainer: कैसे चुने जाएंगे अगले दलाई लामा? Global Geopolitics में क्यों अहम है ये चुनाव?

First Published - July 6, 2025 | 5:15 PM IST

संबंधित पोस्ट