facebookmetapixel
PM Kisan 21st installment: आ गई 21वीं किस्त जारी करने की तारीख, इस दिन किसानों के खाते में गिरेगा पैसा‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरें

Nikki Haley में अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने की सारी योग्यताएं हैं : प्रमुख भारतीय अमेरिकी

Last Updated- February 16, 2023 | 12:10 PM IST
Nikki Haley
Reuters

कई प्रमुख भारतीय-अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली की साख अच्छी है और अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए उनमें नेतृत्व की क्षमता है।

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की भारतवंशी नेता हेली (51) ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी के लिए बुधवार को औपचारिक रूप से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी।

इसके साथ ही, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले खुद को एक युवा और नये विकल्प के रूप में पेश किया है। इंडियास्पोरा के संस्थापक एम. आर. रंगास्वामी ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘साउथ कैरोलाइना के गवर्नर के तौर पर निक्की हेली की साख अच्छी है और उन्हें संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत के तौर पर विदेश नीति का अनुभव भी है।’’

हेली पूर्व में साउथ कैरोलाइना की दो बार गवर्नर रह चुकी हैं और वह तीसरी ऐसी भारतीय अमेरिकी हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। इससे पहले बॉबी जिंदल ने 2016 में और कमला हैरिस ने 2020 में इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की थी। हैरिस वर्तमान में देश की उपराष्ट्रपति हैं।

रंगास्वामी ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘रिपब्लिकन पार्टी में भारतीय अमेरिकियों की प्रगति और डेमोक्रेटिक पार्टी में उन्हें दी जा रही अहमियत को देखकर खुशी होती है।’’ साउथ कोलंबिया से राज वासुदेव करीब 30 साल से हेली को जानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह (हेली) अधिकांश मध्यमार्गियों का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह चरमपंथी भी नहीं हैं। जिस तरह से उन्होंने साउथ कैरोलाइना का प्रतिनिधित्व किया, वह शानदार है।’’

वासुदेव और उनकी पत्नी दोनों ही हेली के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत के समय मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उन पर विश्वास है। वह दिल की बहुत अच्छी हैं और बुद्धिमान हैं। हमारा मानना है कि वह दोनों पक्षों को साथ ला सकती हैं।’’ वासुदेव ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह देश के लिए अच्छा करेंगी।’’

First Published - February 16, 2023 | 12:10 PM IST

संबंधित पोस्ट