facebookmetapixel
सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?

Mali attacks: माली की सीमेंट फैक्ट्री पर हमला, तीन भारतीयों का अपहरण; भारतीय दूतावास ने जारी की चेतावनी

Mali Attacks: माली के पश्चिमी हिस्से में स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री पर हथियारबंद हमलावरों ने 1 जुलाई (मंगलवार) को हमला किया।

Last Updated- July 03, 2025 | 12:30 PM IST
mali attack
Representative Image

Mali attacks: माली के कायेस शहर में स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री पर 1 जुलाई को हुए हमले के दौरान तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया। इस घटना के बाद भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए माली सरकार से तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। माली के पश्चिमी हिस्से में स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री पर हथियारबंद हमलावरों ने 1 जुलाई (मंगलवार) को हमला किया। इस हमले में तीन भारतीय कर्मचारियों को अगवा कर लिया गया। अभी तक किसी भी आतंकी या विद्रोही समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माली में हाल ही में हुए अन्य घातक हमलों के चलते आशंका जताई जा रही है कि यह घटना एक बड़े उग्रवादी अभियान का हिस्सा हो सकती है।

भारत सरकार की प्रतिक्रिया

हमले के एक दिन बाद विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। मंत्रालय ने कहा कि यह एक “निंदनीय कृत्य” है और माली सरकार से अपहृत भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत सरकार इस निंदनीय घटना की कड़ी निंदा करती है और माली गणराज्य से अपहृत नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए शीघ्र और प्रभावी कदम उठाने की अपील करती है।”

ALSO READ | केवल गादेन फोडरंग ट्रस्ट के पास उनके उत्तराधिकारी को तय करने का अधिकार होगा: दलाई लामा

भारतीय दूतावास ने जारी की चेतावनी

बमाको स्थित भारतीय दूतावास लगातार माली की स्थानीय पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन के साथ संपर्क में है। विदेश मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि अपहृत भारतीयों के परिजनों से संपर्क किया गया है और उन्हें लगातार स्थिति की जानकारी दी जा रही है।

सरकार ने माली में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक सुरक्षा सलाह भी जारी की है, जिसमें सतर्क रहने और दूतावास के साथ संपर्क में बने रहने की अपील की गई है।

माली संकट: हिंसा, अस्थिरता और आतंक का बढ़ता खतरा

अफ्रीकी देश माली, जो साहेल क्षेत्र में स्थित एक लैंडलॉक्ड देश है, बीते एक दशक से हिंसक विद्रोह और आतंकवाद की चपेट में है। यहां सुरक्षा की भारी कमी के चलते अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों को पैर पसारने का मौका मिल गया है। ये संगठन अब आम नागरिकों और जरूरी ढांचागत संसाधनों को निशाना बना रहे हैं।

ALSO READ | भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए ब्रिक्स को लेकर प्रतिबद्ध: मोदी

फ्रांसीसी सेना की वापसी और रूस की एंट्री

हाल के वर्षों में माली में तख्तापलट हुए, जिसके बाद देश की सैन्य सरकार ने फ्रांसीसी सेना को बाहर कर दिया। इसके बाद रूस से जुड़े भाड़े के लड़ाकों को बुलाया गया, लेकिन इसके बावजूद हालात में कोई खास सुधार नहीं आया है।

भारतीय कामगारों के अपहरण के दिन ही, अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन (JNIM) ने माली के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में सेना की चौकियों पर एक साथ हमले किए। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में दिबोली नामक कस्बा भी शामिल था, जो सेनेगल सीमा के पास स्थित है। सेनेगल अब तक इस तरह की हिंसा से काफी हद तक सुरक्षित रहा था।

सेनेगल के लिए भी बढ़ा खतरा

कोंराड एडेनॉवर फाउंडेशन के साहेल कार्यक्रम के प्रमुख उल्फ लासिंग ने कहा, “सेनेगल सीमा वाला इलाका डकार बंदरगाह से माली के व्यापार और आपूर्ति का अहम रास्ता है, जो अब तक अपेक्षाकृत शांत रहा है। इस हमले से सेनेगल की सीमाई बस्तियों में भी चिंता बढ़ेगी।”

माली की सेना के प्रवक्ता कर्नल मेजो सूलेमाने डेम्बेले ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इन हमलों का जवाब देते हुए 80 हमलावरों को ढेर कर दिया। हालांकि, सेना या आम लोगों के हताहत होने की जानकारी नहीं दी गई है।

First Published - July 3, 2025 | 12:25 PM IST

संबंधित पोस्ट