facebookmetapixel
सिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभ

भारत के इस गांव में है Kamala Harris का ननिहाल, US प्रेसिडेंट बनी तो क्या आएंगी इंडिया?

US Presidential Elections 2024: हैरिस (59) नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हैं।

Last Updated- July 30, 2024 | 11:12 AM IST
U.S. Vice President Kamala Harris delivers remarks at a press conference, in Washington
U.S. Vice President Kamala Harris

US Presidential Elections 2024: अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस दौड़ से हटने की घोषणा कर दी है और राष्ट्रपति पद के लिए उन्होंने अपनी सहयोगी, उपराष्ट्रपति Kamala Harris पर भरोसा जताया है। संभावना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी जल्द ही कमला हैरिस को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित करेगी। इस बीच कमला हैरिस के प्रचार अभियान के लिए चंदा एकत्र करने वाले एक भारतीय अमेरिकी ने देश की उपराष्ट्रपति से आग्रह किया है कि यदि वह आम चुनाव में राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो वह अपने ननिहाल चेन्नई की यात्रा करें।

US राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार

 

हैरिस (59) नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस दौड़ से हटने के बाद, उन्होंने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा की। हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन्हें अभी तक अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: Donald Trump ने ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को बताया ‘अपमानजनक’, जानें क्यों कहा ऐसा

भारत की यात्रा

‘एशियन अमेरिकन पैसिफिक आइलैंडर्स’ (एएपीआई) ‘विक्ट्री फंड’ के अध्यक्ष और संस्थापक शेखर नरसिम्हन ने ‘पीटीआई’ को एक साक्षात्कार में बताया, “यदि हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं, तो मैं उनसे आग्रह करूंगा, ‘भारत चलें। चेन्नई जाना जरूरी है। आप दिल्ली जा सकती हैं, जो ठीक है, लेकिन चेन्नई की यात्रा भी करनी होगी’।”

बचपन की यादें

हैरिस बचपन में अक्सर चेन्नई जाया करती थीं और वहां से उनकी बहुत अच्छी यादें जुड़ी हैं। हैरिस 2009 में अपनी मां की अस्थियों को लेकर शहर गई थीं और उन्होंने हिंद महासागर में उनका विसर्जन किया था। नरसिम्हन ने कहा, ‘‘मैंने अपने एक लेख में लिखा था कि मेरी मां चेन्नई से हैं और उनकी मां भी चेन्नई से हैं, इसलिए मैंने कहा कि मेरा सपना है कि वह राष्ट्रपति बनें और हम चेन्नई जाएं। उनका वहां शानदार स्वागत होगा और होना भी चाहिए।’’

यह भी पढ़ें: US Presidential Elections: राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ से बाइडन का बाहर निकलना ‘तख्तापलट’ था- Donald Trump

कहां है हैरिस का गांव?

कमला हैरिस अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में रहती हैं, जो उनके ननिहाल से 12,900 किलोमीटर दूर है। तमिलनाडु के थुलसेंद्रपुरम गांव में कमला हैरिस की नानी का घर है। कमला हैरिस आखिरी बार पांच साल की उम्र में अपने ननिहाल गई थीं। इस गांव से चेन्नई का समुद्री तट केवल 320 किलोमीटर दूर है, जहां कमला अपने नाना के साथ अक्सर घूमने जाती थीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस का नाम सामने आना भारतीयों के लिए गर्व की बात है। इस खुशी में गांव के गेट पर बने मंदिर में कमला हैरिस के लिए पूजा शुरू हो गई है, जो अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग के दिन तक चलेगी।

First Published - July 30, 2024 | 11:11 AM IST

संबंधित पोस्ट