अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैलिफोर्निया के जंगलों में विनाशकारी आग लगने के बाद जवाबी कार्रवाई की निगरानी करने के लिए इटली और वेटिकन की यात्रा अंतिम समय पर रद्द कर दी। यह राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन की अंतिम विदेश यात्री थी और वह दौरे पर रवाना होने ही वाले थे। बाइडन को पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की स्मृति सभा में शामिल होने के बाद गुरुवार दोपहर पोप फ्रांसिस और इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मेटारेला व प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के लिए तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होना था।
इस आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए। कैलिफोर्निया के दमकलकर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में जुटे हुए हैं, जिसकी वजह से कई मकान तबाह हो गए हैं और सड़कें जाम हो गई हैं। हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है।