facebookmetapixel
कंपनी संशोधन विधेयक शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने की उम्मीद, प्रोफेशनल फर्मों पर बड़ी राहत के संकेतलगातार छठे दिन चढ़ा शेयर बाजार, निफ्टी फिर 26,000 के पार और सेंसेक्स 84,951 पर बंदAI से इतर रोटेशन ट्रेड में भारत बनेगा बड़ा फायदेमंद बाजार, CLSA का दावाटाटा मोटर्स पर मंडराया सेंसेक्स से बाहर होने का खतरा, इंडिगो ले सकती है जगहUnemployment Rate: अक्टूबर में बेरोजगारी दर 5.2% पर स्थिर, गांवों में सुधार लेकिन शहरी क्षेत्रों में बढ़ा दवाबभारत में Demat Boom… पर क्यों 85% परिवार अभी भी मार्केट में नहीं आते?Explainer: नया डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (DPDP) नियम क्या है इसका आपके ऊपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचा

Israel-Hamas Conflict: गाजा के लिए रवाना हुआ खाद्यान्न सामग्री से भरा पोत, पहुंचाएगा 200 टन भोजन

एंड्रेस और ‘ओपन आर्म्स’ की नौका के कप्तान ऑस्कर कैंप्स ने बताया कि खाद्यान्न सामग्री को उत्तरी गाजा के लिए भेजा गया है।

Last Updated- March 12, 2024 | 8:33 PM IST
Gaza

सहायता कार्य में लगा एक पोत मंगलवार को लगभग 200 टन खाद्यान्न सामग्री लेकर गाजा के लिए रवाना हुआ जहां पांच महीने से जारी इजराइल-हमास युद्ध के कारण सैकड़ों-हजारों लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। इस क्षेत्र के लिए एक समुद्री गलियारा खोलने से जुड़े एक पायलट कार्यक्रम के तहत यह पोत गाजा के लिए रवाना हुआ।

यह खाद्य सामग्री ‘वर्ल्ड फूड किचन’ द्वारा एकत्र की गई है। ‘वर्ल्ड फूड किचन’ जानेमाने शेफ जोस एंड्रेस द्वारा स्थापित एक कल्याणकारी संगठन है। खाद्यान्न सामग्री को एक स्पेनिश सहायता समूह ‘ओपन आर्म्स’ की नौका के जरिये ले जाया जा रहा है। इसके दो से तीन दिनों में गाजा तट पर किसी अज्ञात स्थान पर पहुंचने की उम्मीद है।

एंड्रेस और ‘ओपन आर्म्स’ की नौका के कप्तान ऑस्कर कैंप्स ने बताया कि खाद्यान्न सामग्री को उत्तरी गाजा के लिए भेजा गया है। एन्ड्रेस ने शनिवार शाम को एक संक्षिप्त साक्षात्कार में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि वे 29 फरवरी की गाजा शहर की घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए स्थान को गुप्त रखना चाहते थे। उक्त घटना में इजराइली सैनिकों ने राहत सामग्री लेकर पहुंचे एक काफिले की ओर दौड़े फलस्तीनियों की एक भीड़ पर गोलीबारी की थी

। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस घटना में 100 से अधिक लोग मारे गए थे। अमेरिका ने सहायता पहुंचाने के लिए गाजा के पास एक समुद्री पुल बनाने की योजना की अलग से घोषणा की है, लेकिन इसके चालू होने में कई सप्ताह लगने की संभावना है।

First Published - March 12, 2024 | 8:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट