facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

India- Netherlands Trade: वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत से नीदरलैंड को होने वाला निर्यात मजबूत

भारत और नीदरलैंड के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

Last Updated- April 27, 2025 | 10:14 PM IST
Netherlands
बिजनेस स्ट्रेंडर्ड हिन्दी

भारत और यूरोपीय देश नीदरलैंड ने वाणिज्य सचिव सुनील बार्थवाल की हेग यात्रा के दौरान व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत से नीदरलैंड को होने वाला निर्यात मजबूत वृद्धि दर्ज कर रहा है।

वाणिज्य विभाग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “वाणिज्य सचिव सुनील बार्थवाल और राजदूत के. तुहिन ने हेग में विदेश आर्थिक संबंधों के महानिदेशक मिसिएल स्वीर्स से मुलाकात कर द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। बैठक में संयुक्त व्यापार और निवेश समिति (JTIC) के माध्यम से सहयोग बढ़ाने और रणनीतिक आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।”

निर्यात में वृद्धि

वित्त वर्ष 2024-25 में (अप्रैल-जनवरी), भारत का नीदरलैंड को निर्यात 1.75 प्रतिशत बढ़कर 22.76 अरब डॉलर हो गया, जो 2023-24 में 22.36 अरब डॉलर था। इस अवधि में आयात 5 अरब डॉलर से अधिक रहा।

स्टार्टअप और नवाचार में सहयोग

यात्रा के दौरान, वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव साकेत कुमार ने भी हेग में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। विभाग ने बताया, “बैठक का फोकस उद्यमिता, तकनीकी आदान-प्रदान, अंतरिक्ष सहयोग और स्टार्टअप साझेदारी को बढ़ाने पर रहा।”

क्रोएशिया में भी व्यापार बढ़ाने पर बातचीत

सुनील बार्थवाल ने क्रोएशिया की राजधानी ज़ाग्रेब का भी दौरा किया और वहां विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्रालय में विदेशी व्यापार और विकास राज्य सचिव ज़्डेनको लुचिच से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध मजबूत करने और निवेश के अवसर तलाशने पर चर्चा हुई। 2024-25 (अप्रैल-जनवरी) में भारत से क्रोएशिया को निर्यात 270 मिलियन डॉलर और आयात 69.49 मिलियन डॉलर रहा।

भारत-नीदरलैंड व्यापारिक और वाणिज्यिक संबंध

नीदरलैंड, यूरोप में भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार (2021-22) और भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक है। 2021-22 में द्विपक्षीय व्यापार 17 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, जिसमें भारत से निर्यात 12 अरब डॉलर और आयात लगभग 5 अरब डॉलर का रहा। अप्रैल 2000 से जून 2022 के बीच नीदरलैंड से भारत में कुल एफडीआई निवेश 43 अरब डॉलर रहा।

भारत में 300 से अधिक डच कंपनियां सक्रिय हैं, जिनमें फिलिप्स, सिग्निफाई, अक्जो नोबेल, डीएसएम, हेनेकेन और केएलएम प्रमुख हैं। भारतीय कंपनियां भी नीदरलैंड में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं। नीदरलैंड भारतीय कंपनियों के लिए चौथा सबसे बड़ा विदेशी निवेश गंतव्य बन गया है। टीसीएस, एचसीएल, विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा जैसे आईटी क्षेत्र के सभी प्रमुख खिलाड़ी और सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा स्टील, सोलिस और एलटी फूड्स जैसी अन्य बड़ी कंपनियां नीदरलैंड में मौजूद हैं।

तेज निवेश प्रक्रिया के लिए समझौता

27 सितंबर 2022 को नई दिल्ली में, भारत के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) और नीदरलैंड के दूतावास के बीच डच कंपनियों के भारत में निवेश को सुगम बनाने के लिए एक द्विपक्षीय ‘फास्ट-ट्रैक मैकेनिज्म’ (FTM) स्थापित करने हेतु एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए गए थे।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

CPRL का बड़ा एलान, 245 से 600 हो जाएंगे मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां

Insurance Sector में 100% FDI पर बड़ी खबर, संसद के मानसून सत्र में पेश हो सकता है बीमा संशोधन विधेयक

Trump Tariff पर moody’s की कड़ी चेतावनी, पढ़ें 90 दिन बाद क्या होगी दुनियाभर में कारोबार की हालत

 

First Published - April 27, 2025 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट