facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

सिंधु नदी पर भारत सरकार का एक्शन मोड, PM मोदी ने अफसरों को दिए तेजी लाने के आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को चिनाब, झेलम और सिंधु नदियों पर परियोजनाओं को जल्द लागू करने और उनके काम में तेजी लाने का आदेश दिया है।

Last Updated- May 16, 2025 | 11:01 PM IST
Indus River
सिंधु नदी | फोटो क्रेडिट: Commons

पाकिस्तान के खेतों को तर करने वाली प्रमुख नदी सिंधु से भारत और अधिक पानी अपने इस्तेमाल के लिए निकालने की योजनाओं पर विचार कर रहा है। यह कदम पहलगाम हमले के बाद पड़ोसी देश के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का हिस्सा है। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। घटना में शामिल आतंकियों में दो की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर हुई थी, इसलिए पहला कदम उठाते हुए भारत ने 1960 में अमल में आई सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू होन के बावजूद इसे बहाल नहीं किया गया है।

मामले से वाकिफ छह लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को चिनाब, झेलम और सिंधु नदियों पर परियोजनाओं को जल्द लागू करने और उनके काम में तेजी लाने का आदेश दिया है। समझौतों के अनुसार इन नदियों का पानी खासतौर पर पाकिस्तान के उपयोग के लिए निर्धारित है। जिन योजनाओं को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई, उनमें से एक चिनाब पर रणबीर नहर की लंबाई को दोगुना बढ़ाकर 120 किलोमीटर करना शामिल है। चिनाब भारत से होते हुए पाकिस्तान के कृषि पावरहाउस कहे जाने वाले पंजाब तक जाती है। चिनाब से यह नहर निकालने का काम सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर होने से बहुत पहले शुरू हुआ था।

आधिकारिक बैठकों और संबंधित दस्तावेजों का हवाला देते हुए कम से कम चार लोगों ने बताया कि भारत को अभी चिनाब से सीमित मात्रा में पानी निकालने की अनुमति है, लेकिन यदि यह सहायक नहर बन जाती है तो वह प्रति सेकेंड 150 क्यूबिक मीटर पानी मोड़ने में सक्षम होगा। अभी यह क्षमता लगभग 40 क्यूबिक मीटर है। हालांकि इस नहर के निर्माण में कई वर्ष लग सकते हैं। पानी और विदेश मामलों के लिए जिम्मेदार मंत्रालयों तथा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने रॉयटर्स के सवालों का जवाब नहीं दिया। सिंधु प्रणाली में कई परियोजनाओं का संचालन करने वाली एनएचपीसी ने भी टिप्पणी के लिए भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस सप्ताह एक भाषण में कहा था कि ‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।’ हालांकि इस दौरान उन्होंने संधि का कोई उल्लेख नहीं किया था। जल मंत्री सी.आर. पाटिल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका मंत्रालय प्रधानमंत्री मोदी के कथन के अनुसार अपनी योजनाओं को लागू करेगा और सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा कि पानी की एक बूंद भी बाहर न जाए।’ पाकिस्तान के जल और विदेश जैसे मंत्रालयों ने भी सवालों का जवाब नहीं दिया। 

हालांकि इसी सप्ताह पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने अपने सांसदों को बताया था कि पाक सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखकर संधि को स्थगित करने के कदम को गैरकानूनी बताया और इसे मानने से इनकार कर दिया। इससे पहले पाकिस्तान ने सिंधु का पानी रोकने के किसी भी प्रयास को ‘युद्ध का कार्य’ करार दिया था। मालूम हो कि लगभग 80 प्रतिशत खेतों में सिंचाई के लिए पाकिस्तान सिंधु पर निर्भर हैं।

First Published - May 16, 2025 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट