facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

G-20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करें: EU अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल

भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत के नेतृत्व में अधिकारी इसे पूरा करने के लिए दिन-रात जुटे हैं

Last Updated- September 08, 2023 | 11:12 PM IST
EU supports African Union joining G20, slams Russia for Ukraine war

यूरोपीय संघ के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित अफ्रीकी संघ की जी20 सदस्यता को यूरोपीय यूनियन का समर्थन है। यह अब तक का सबसे स्पष्ट संकेत है कि जी20 शिखर सम्मेलन अब औपचारिक रूप से अफ्रीकी संघ को सदस्य मान सकता है। मिशेल ने भारत के इस प्रस्ताव का स्वागत किया।

मिशेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ का हम स्वागत करेंगे।’ उन्होंने जोर दिया कि जी20 के प्रारूप का उपयोग बहुपक्षीय जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए किया जाना चाहिए। जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार इस मुद्दे पर जी20 नेताओं को चिट्ठी लिखी थी। प्रस्ताव को औपचारिक रूप से जुलाई में हम्पी में तीसरी जी20 शेरपा बैठक के दौरान शिखर सम्मेलन के लिए साझा मसौदा में शामिल किया गया था।

साझा बयान

मिशेल ने कहा कि सभी देश अभी भी एक साझा बयान बनाने पर काम कर रहे हैं जो सभी देशों को स्वीकार्य हो। उन्होंने यूक्रेन पर एकतरफा युद्ध के लिए रूस की काफी आलोचना की।

हरियाणा के नूंह में हाल ही में संपन्न हुई जी20 की चौथी शेरपा बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि जी20 नेताओं के साझा बयान का अंतिम मसौदा तैयार करने की दिशा में युद्ध सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।

भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत के नेतृत्व में अधिकारी इसे पूरा करने के लिए दिन-रात जुटे हैं। इसे रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य जी20 देशों के नेताओं द्वारा अपनाया जाएगा।

ऊर्जा परिवर्तन, व्यापार एवं स्वास्थ्य सेवा से लेकर कई मुद्दों पर आम सहमति बनाने के लिए जद्दोजहद किया गया है। जी20 के तमाम कार्य समूहों की लगभग सभी मंत्रिस्तरीय बैठकें बिना किसी साझा बयान के संपन्न हो गईं। यूक्रेन मसले पर मतभेद बने रहने के कारण देश बंटे हुए हैं और साझा बयान की जगह स्पष्टीकरण के साथ अध्यक्षीय सारांश और परिणाम दस्तावेज जारी किए गए।

First Published - September 8, 2023 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट