facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने से जुड़े दो मामलों में इमरान खान को मिली राहत, किया गया बरी

खान के अधिवक्ता नइम पंजोथा ने दलील दी, ‘‘एक ही दिन में कई मामले दर्ज किए गए, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक को एक ही तरह की भूमिका में फंसाया गया।’’

Last Updated- March 19, 2024 | 7:59 PM IST
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कुछ नेता सैन्य प्रतिष्ठान के संपर्क में हैं : इमरान खान , Some leaders of Pakistan Tehreek-e-Insaf are in touch with military establishment: Imran Khan

पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मार्च 2022 में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में मंगलवार को बरी कर दिया।

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायालय की न्यायिक मजिस्ट्रेट शाइस्ता कुंडी ने खान की याचिकाएं स्वीकार कर लीं और उन्हें इस्लामाबाद के लोही भेड़ और सहला पुलिस थाने में दर्ज मामलों से बरी कर दिया।

खान के अधिवक्ता नइम पंजोथा ने दलील दी, ‘‘एक ही दिन में कई मामले दर्ज किए गए, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक को एक ही तरह की भूमिका में फंसाया गया।’’

उन्होंने दलील दी कि धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के संबंध में न तो कोई अधिसूचना जारी की गई और न ही पार्टी को बताया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले वादी ‘स्टेशन हाउस ऑफिसर’ (एसएचओ) है जिनके क्षेत्राधिकारी में यह मामला दर्ज ही नहीं है।’

अधिवक्ता ने कहा, ‘‘पीटीआई संस्थापक के खिलाफ दायर मामलों में किसी गवाह के बयान नहीं हैं।’’ न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ता से पूछा कि क्या खान को पहले भी मामलों में बरी किया गया है जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ खान को पहले भी कई मामलों में बरी किया जा चुका है।’’

पूर्व प्रधानमंत्री के अधिवक्ता की दलील सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसे बाद में सुनाया गया। इमरान खान तोशाखाना, गैर-इस्लामी विवाह और गोपनीयता उल्लंघन मामले में वर्तमान में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।

First Published - March 19, 2024 | 7:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट