facebookmetapixel
LIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीद

Harvard की स्टडी का दावा: एलियन हमारे बीच रह रहे हैं, वो भी इंसानों का रूप धरकर!

हार्वर्ड वाले यह भी मानते हैं कि कुछ और सबूत और कहानियां हैं जो बताती हैं कि शायद धरती पर ही कई बुद्धिमान जीव रहते हैं

Last Updated- June 14, 2024 | 4:33 PM IST
Alien

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एक हालिया स्टडी में दावा किया गया है कि एलियन हमारे बीच रहे हैं, शायद वे ज़मीन के नीचे या चांद पर रहते हों। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ह्यूमन फ्लोरिशिंग प्रोग्राम ने यह भी कहा है कि UFO अंतरिक्ष यान हो सकते हैं जो पृथ्वी पर रहने वाले अपने किसी एलियन दोस्तों से मिलने आते हैं।

अध्ययन में बताया गया है कि ‘अज्ञात असामान्य घटना (UAP)’ जिन्हें आम तौर पर UFO और परग्रह प्राणी कहा जाता है, वे शायद चांद की निचली सतह में रहते हों या यहां तक कि हमारे बीच घूमते हों। इस शोध में इस विचार को भी परखा गया है कि UFO या UAP पृथ्वी पर रहने वाले अपने ‘एलियन दोस्तों’ से मिलने के लिए आने वाले अंतरिक्ष यान हो सकते हैं।

हार्वर्ड वाले यह भी मानते हैं कि कुछ और सबूत और कहानियां हैं जो बताती हैं कि शायद धरती पर ही कई बुद्धिमान जीव रहते हैं, जिन्हें हम नहीं जानते। इन जीवों को “छिपे हुए धरतीवासी” (क्रिप्टोटेर्रेस्ट्रियल) का नाम दिया गया है। इन कहानियों के मुताबिक, UFO देखे जाने की घटनाएं (UAP) इन छिपे हुए जीवों की वजह से हो सकती हैं।’

न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार शोधकर्ताओं ने “क्रिप्टोटेर्रेस्ट्रियल” का अध्ययन किया है। ये वो हो सकते हैं जो असल में बुद्धिमान डायनासोरों से विकसित हुए हैं और अब इंसानों की तरह दिखते हुए हमारे बीच ही रह रहे हैं!

एलियन हमारे आसपास रहते हैं? ये स्टडी क्या कहती है…

ये स्टडी चार थ्योरीज़ यानी कहानियों की बात करती है कि कैसे एलियन हमारे आसपास रह सकते हैं:

छिपे हुए धरतीवासी (Human Cryptoterrestrials): ये कहानी बताती है कि हो सकता है बहुत पहले धरती पर बहुत तरक्की हासिल करने वाली मानव सभ्यता बाढ़ या किसी ऐसी ही विपत्ति के बाद भी कहीं छिपकर रहती हो।

डायनासोर या वानर जैसे जीवों से निकले छिपे हुए प्राणी (Theropod or Hominid Cryptoterrestrials): दूसरी कहानी ये कहती है कि धरती के नीचे कहीं बुद्धिमान डायनासोर या वानर जैसे जीव रहते होंगे जो समय के साथ विकसित होकर एक अलग समाज बना चुके हैं।

अंतरिक्ष से आए या पहले आ चुके छिपे हुए प्राणी (Extratempestrial or Former Extraterrestrial Cryptoterrestrials): ये कहानी है कि शायद कुछ एलियन चांद या किसी और ग्रह से यात्रा करके धरती पर आये हों और अब इंसानों के बीच छिपकर रह रहे हैं।

जादुई छिपे हुए प्राणी (“Magical Cryptoterrestrials”): ये तो मानो धरती के देवदूत हैं! ये प्राणी टेक्नोलॉजी की बजाय जादू का इस्तेमाल करते हैं और इंसानों से मेलजोल रखते हैं, बिल्कुल परियों या बौनों जैसा। लेकिन, ये कहानी थोड़ी अजीब जरूर लगती है, खासकर उन लोगों को जो सिर्फ साइंस की ही बात मानते हैं।

अध्ययन करने वाले मानते हैं कि ज्यादातर वैज्ञानिक उनके इस शोध को शायद ही गंभीरता से लें। फिर भी, वो वैज्ञानिक समुदाय से गुजारिश करते हैं कि वे उनके दावों पर “खुले दिमाग और ज्ञान को स्वीकारने की भावना” के साथ विचार करें। बताया जा रहा है कि इस शोध पत्र की अभी तक किसी और वैज्ञानिक ने जांच नहीं की है।

इस अध्ययन से पहले भी एक अमेरिकी पूर्व-खुफिया अधिकारी ने दावा किया था कि अमेरिकी सरकार एक अज्ञात उड़न तश्तरी (UFO) को छिपा रही है, जो “एक फुटबॉल मैदान के साइज” के बराबर है।

First Published - June 14, 2024 | 4:25 PM IST

संबंधित पोस्ट