facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

हमास ने इजरायल के 8 और बंधकों को छोड़ा

हमास ने गुरुवार सुबह इजरायल की महिला सैनिक अगम बर्जर (20) को उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर में भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रेड क्रॉस को सौंप दिया।

Last Updated- January 30, 2025 | 11:20 PM IST
Israel vs Hamas: First three hostages free, hope for peace in Gaza पहले तीन बंधक मुक्त, गाजा में शांति की उम्मीद
प्रतीकात्मक तस्वीर

गाजा पट्टी में संघर्ष-विराम समझौते के तहत चरमपंथी समूह हमास ने गुरुवार को इजरायल के आठ और बंधकों को छोड़ दिया। हालांकि, बंधकों के बदले 110 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने की इजरायल की योजना को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। दरअसल, इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले किए जाने के दौरान दिखे अराजक दृश्यों को लेकर तेल अवीव ने कड़ा विरोध जताया और 110 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर रोक लगाने की घोषणा की।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि हमास जब तक बंधकों की ‘सुरक्षित रिहाई’ का आश्वासन नहीं देता, तब तक फिलि​स्तीनी कैदियों को आजाद नहीं किया जाएगा। बाद में नेतन्याहू ने कहा कि मध्यस्थों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि गाजा पट्टी से बंधकों की ‘सुरक्षित निकासी’ सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि, उन्होंने फिलिस्तीनी कैदियों की संभावित रिहाई के बारे में कुछ नहीं कहा।

इस बीच, इजरायली मीडिया ने खबर दी कि फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। हमास ने गुरुवार सुबह इजरायल की महिला सैनिक अगम बर्जर (20) को उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर में भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रेड क्रॉस को सौंप दिया। इजरायल सरकार ने बाद में पुष्टि की कि बर्जर उसके बलों के पास पहुंच गई हैं। बर्जर इजरायल की उन पांच महिला सैनिकों में शामिल थीं, जिन्हें हमास ने इजरायल में 7 अक्टूबर, 2023 को किए गए भीषण हमले के दौरान अगवा कर लिया था। चरमपंथी समूह ने चार अन्य महिला सैनिकों को शनिवार को रिहा कर दिया था। बर्जर के बाद हमास ने गुरुवार दोपहर सात अन्य बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया, जिनमें दो इजरायली और पांच थाई नागरिक शामिल थे।

First Published - January 30, 2025 | 11:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट