facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Gold Eruption: हर दिन 5 लाख रुपये का सोना उगल रहा है यह ज्वालामुखी

12,448 फीट ऊंचा यह ज्वालामुखी धूल के विशाल बादल छोड़ता है जो 621 मील (1000 किलोमीटर) तक फैल सकते हैं।

Last Updated- April 17, 2024 | 6:45 PM IST
Mayon Volcano eruption

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंटार्कटिका में स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी हर दिन भारी मात्रा में सोना वायुमंडल में उगल रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि माउंट एरेबस नामक यह ज्वालामुखी, जो अंटार्कटिका के 138 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है, हर दिन लगभग 80 ग्राम क्रिस्टलीकृत सोने से युक्त गैसें उगलता है। हर रोज उगले जाने वाले सोने की कीमत लगभग 6,000 डॉलर (5 लाख रुपये) है।

ज्वालामुखी धूल के विशाल बादल छोड़ता है

12,448 फीट ऊंचा यह ज्वालामुखी धूल के विशाल बादल छोड़ता है जो 621 मील (1000 किलोमीटर) तक फैल सकते हैं। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) अर्थ ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, सोने की धूल ज्वालामुखी से निकलने वाली कई चीजों में से एक है। ज्वालामुखी से निकलने वाली अन्य गैसों और पदार्थों में जल वाष्प, कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और राख शामिल हैं।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, माउंट एरेबस ज्वालामुखी पतली परत वाली टेक्टोनिक प्लेट पर स्थित है, जिसके कारण पिघली हुई चट्टान (मैग्मा) आसानी से ऊपर उठ पाती है। यह ज्वालामुखी नियमित रूप से गैस और भाप का उत्सर्जन करता है। कभी-कभी, स्ट्रोमबोलियन विस्फोटों के दौरान यह ज्वालामुखी बड़ी चट्टानों (बम) को भी उगलता है। 1972 से, माउंट एरेबस के काल्डेरा (ज्वालामुखी के गड्ढे) में कम से कम एक लावा झील एक्टिव रही है।

माउंट एरेबस कम से कम 1972 से लगातार विस्फोट कर रहा है

न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय में लैमोंट-डोहर्टी अर्थ ऑब्जर्वेटरी के कॉनर बेकन के अनुसार, माउंट एरेबस कम से कम 1972 से लगातार विस्फोट कर रहा है। यह ज्वालामुखी अपनी “लावा झील” के लिए भी प्रसिद्ध है, जो इसके शिखर पर स्थित एक गड्ढा है जहां पिघला हुआ पदार्थ मौजूद रहता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, “लावा झीलें” दुर्लभ हैं क्योंकि उनके लिए कुछ विशिष्ट परिस्थितियों का होना आवश्यक होता है ताकि सतह कभी जमे नहीं।

डिसेप्शन द्वीप अंटार्कटिक टीम ज्वालामुखी गतिविधि पर नज़र रखने के लिए जिम्मेदार है। वे बताते हैं कि डिसेप्शन द्वीप एक सक्रिय ज्वालामुखी है जो आखिरी बार 1970 में फटा था।

First Published - April 17, 2024 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट