facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

Germany Carpet Expo: यूपी के भदोही से बड़ी संख्या में निर्यातक लेंगे हिस्सा

Last Updated- December 09, 2022 | 7:25 PM IST
Carpet Expo

दो साल के कोरोना संकट के चलते अंतरराष्ट्रीय मेलों से दूरी के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की कालीनें विदेशो में अपना जलवा दिखाएंगी। अगले साल जनवरी में होने वाले कालीन मेले में बड़ी तादाद में भदोही के निर्यातक हिस्सा लेने जा रहे हैं। जर्मनी के हनोवर शहर में 12 जनवरी से आयोजित हो रहे इस मेले (Germany Carpet Expo) में भदोही के 134 निर्यातक हिस्सा लेंगे और अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (CEPC) के जरिए निर्यातकों ने कालीन मेले में भागीदारी के लिए अपना पंजीकरण करवाया है।

कोरोना के कारण 2 साल नहीं लगा अंतरराष्ट्रीय मेला

कोरोना संकट के चलते बीते दो सालों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कालीन मेलों का आयोजन नहीं हो सका था। इससे पहले 2020 में हुए मेले में भदोही के 123 निर्यातकों ने भागीदारी की थी। अब एक बार फिर से जब कालीन मेले का आयोजन हो रहा है तो बड़ी संख्या में भारतीय निर्यातकों ने अपने स्टाल बुक करवाए हैं। कालीन निर्यातकों का कहना है कि पिछली बार 2020 के मेले में कई करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था और एक बार फिर से बड़ी तादाद में आर्डर मिलने की उम्मीद है।

कोरोना में भी विदेशों से मिलते रहे आर्डर

कालीन निर्यात अलीम खान के मुताबिक महामारी के दौरान जहां सिल्क, चिकन सहित कई अन्य उत्पादों के मुकाबले कालीन निर्यात पर कम असर पड़ा था और मांग लगातार बनी रही। भदोही के कालीन कारोबारियों के मुताबिक करोना संकट के दौरान भी विदेशों से कालीन के आर्डर आते रहे, जिन्हें पूरा किया गया।

भदोही कालीन निर्यात का एक बड़ा केंद्र

आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020-21 में राज्य से 4,108.37 करोड़ रुपए का कालीन निर्यात हुआ था जबकि वर्ष 2019-20 में 3,704.05 करोड़ रुपए का ही निर्यात राज्य का कालीन उद्योग कर सका था। वही अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2021 तक 3,054.97 करोड़ रुपए का कालीन राज्य से निर्यात हुआ। प्रदेश होने वाले कुल कालीन निर्यात का 95 फीसदी भदोही और उसके आसपास के जिलों से होता है।

यह भी पढ़े: UP Bypoll Result 2022: मैनपुरी में डिंपल यादव को भारी बढ़त, रामपुर और खतौली में भी गठबंधन प्रत्याशी आगे

10 लाख परिवारों की जिंदगी कालीन उद्योग से जुड़ी

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर जिले की अर्थव्यवस्था में कालीन उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। करीब डेढ़ हजार से अधिक रजिस्टर्ड कंपनियां इन तीन जिलों में कालीन बनाने और एक्सपोर्ट करने के काम में लगी हुई हैं। इससे अकेले भदोही और वाराणसी क्षेत्र के दो लाख से ज्यादा कारीगरों और उनके लगभग 10 लाख परिवारों की जिंदगी जुड़ी हुई है। भदोही की पर्शियन कार्पेट पाकिस्तान, ईरान और तुर्की में बनी कार्पेट से अधिक पसंद की जाती है। यहां का बना कालीन देश में मुंबई, दिल्ली, गुजरात, गोवा, तमिलनाडू, राजस्थान समेत देश के कई शहरों और अमेरिका, यूरोप, जर्मनी, जापान सहित कई अन्य देशों में जाता है। हाल ही में प्रदेश की योगी सरकार ने भदोही में कार्पेट एक्सपो मार्ट खोला है।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक भदोही में बना यह कार्पेट मार्ट देश का सबसे बड़ा कार्पेट मार्ट है। भदोही में एक ही छत के नीचे लोगों को विश्व की सबसे महंगी पर्शियन कार्पेट से लेकर हस्तनिर्मित रंग-बिरंगी कालीन आसानी से मिल रही है। इस कार्पेट मार्ट के खुलने से पर्शियन कार्पेट की बिक्री में इजाफा हुआ है।

First Published - December 9, 2022 | 7:23 PM IST

संबंधित पोस्ट