facebookmetapixel
Fiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूर

एफटीएसई ने भारत को निगरानी सूची में रखा

Last Updated- December 12, 2022 | 6:31 AM IST

वैश्विक बॉन्ड इंडेक्स में अपने बॉन्ड को शामिल करने की भारत की कोशिश जल्द कामयाब हो सकती है क्योंकि एफटीएसई रसेल ने अपने एफटीएसई इमर्जिंग गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स में संभावित तौर पर शामिल करने के लिए भारत व सऊदी अरब सरकार के बॉन्ड बाजारों को अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है।
एफटीएसई रसेल की अर्धवार्षिक वर्गीकरण समीक्षा सोमवार को जारी हुई, जिसमेंं कहा गया है कि भारतीय व सऊदी अरब के बॉन्ड के मार्केट एक्सेसेबलिटी लेवल को दोबारा वर्गीकृत कर शून्य से एक करने पर विचार किया जाएगा।
एफटीएसई ने कहा कि वैश्विक इंडेक्स का इस्तेमाल करने वालों ने भारत सरकार की प्रतिभूतियों में दिलचस्पी दिखाई है। साथ ही यह भी कहा कि वह जल्द ही अपने एफटीएसई इंडियन गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स शुरू करेगा, जो आगामी हफ्तों में इन प्रतिभूतियों को ट्रैक करेगा। सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने कई बॉन्डों को शामिल किया है, जो एफएआर रूट के पात्र होंगे, जहां विदेशी निवेशक बिना किसी सीमा के निवेश कर सकते हैं। सरकार ने सबसे पहले वित्त वर्ष 2020-21 के बजट मे इसे अधिसूचित किया था और केंद्रीय बैंक ने अप्रैल में इस सूची के लिए पांच प्रतिभूतियों को इसका पात्र बताया था। कुल मिलाकर इनका कुल बकाया 4.2 लाख करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2020-21 से 5 वर्षीय, 10 वर्षीय और 30 वर्षीय नई सरकारी प्रतिभूतियां विशेषीकृत प्रतिभूतियों हैं, जहां विदेशी निवेशक बिना किसी सीमा के प्रवासी के साथ पूरा निवेश कर सकते हैं।
तकनीकी रूप से ये प्रतिभूतियां देसी बाजार में एफपीआई निवेश की सीमा से ऊपर हैं। अप्रैल में आरबीआई ने कॉरपोरेट बॉन्ड में एफपीआई की सीमा 2020-21 के लिए 9 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी थी। हालांकि सरकारी प्रतिभूतियों मेंं कुल एफपीआई सीमा 6 फीसदी पर अपरिवर्तित है।
अगर बॉन्डों को वैश्विक बॉन्ड इंडेक्स में शामिल किया जाता है तो विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में बड़ी रकम का निवेश कर सकते हैं कि प्रतिफल की पेशकश ज्यादा है और स्थिर सरकार व मजबूत पुनर्भुगतान का ट्रैक रिकॉर्ड है।
बैंक ऑफ अमेरिका के ट्रेजरी प्रमुख (भारत) जयेश मेहता ने कहा, यह स्वागतयोग्य कदम है। अगर एफटीएसई इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड को शामिल किया जाता है तो अन्य मशहूर सूचकांक भी भारत को उसमें शामिल करने के लिए उत्साहित होंगे और यह भारतीय बॉन्ड में एफआईआई को खासा आकर्षित करेगा।

First Published - March 30, 2021 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट