facebookmetapixel
सुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकत

ब्रिटेन: Covid से निपटने के प्रयासों में पूर्व PM बोरिस जॉनसन ने स्वीकार की गलतियां, मगर किया अपना बचाव

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ब्रिटेन में 2,30,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Last Updated- December 06, 2023 | 7:41 PM IST
Boris Johnson

कोविड महामारी के दौरान ब्रिटेन की अगुवाई करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इससे निपटने के प्रयासों के संबंध में की जा रही जांच के मामले में बुधवार को अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार से ‘‘कुछ गलतियां हुईं, लेकिन उसने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया था।’’

एक न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले जांच दल ने जॉनसन से वर्ष 2020 की शुरुआत में कोविड महामारी के दौरान ब्रिटेन में लॉकडाउन लागू करने के प्रति उनकी कथित अनिच्छा और अन्य फैसलों के संबंध में सवाल पूछने की शुरुआत की। यह पूछताछ दो दिन के लिए निर्धारित है।

जॉनसन ने अपना पक्ष रखते हुए सबसे पहले कोविड पीड़ितों के दर्द, तकलीफों और नुकसान के लिए खेद जताया। इसी दौरान अदालत में चार लोग खड़े हुए और तख्तियां दिखाईं, जिन पर लिखा था, ‘‘मृत लोग आपकी माफी नहीं सुन सकते।’’

जॉनसन ने कहा, ‘‘अनिवार्य रूप से, एक भयानक महामारी से निपटने की कोशिश के दौरान हमने गलतियां की होंगी, जिसमें हमें अपने निर्णय से नुकसान को संतुलित करना था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक, हमने कुछ गलतियां कीं। मुझे लगता है उस समय हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहे थे।’’

जॉनसन पूछताछ के लिए तय किए गए समय से काफी पहले ही पूछताछ स्थल पर पहुंच गए क्योंकि कोविड-19 में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किये जाने की आशंका थी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ब्रिटेन में 2,30,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

First Published - December 6, 2023 | 7:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट