facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

प्रतिबंध लगाने वाले अन्य देशों पर इसके असर पर भी विचार करें : वित्त मंत्री

Last Updated- December 11, 2022 | 7:30 PM IST

रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों के अन्य देशों पर पड़ रहे असर का उल्लेेख करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि इस तरह का निर्णय लेते समय देशों को इन कदमों के ‘कुल मिलाकर असर’ को ध्यान में रखना चाहिए।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से जिंसों के दाम बढ़े हैं और कई देशों में महंगाई दर उच्च स्तर पर है। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं जैसे अनाज की आपूर्ति बाधित हुई है। बहरहाल उन्होंने कहा कि भारत के पास गेहूं का बड़ा भंडार है और वह निर्यात करना चाहता है। स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में उन्होंने कहा कि प्रतिबंध का असर सिर्फ उस देश पर नहीं पड़ता, जिस पर प्रतिबंध लगाया जाता है, बल्कि इसका सामूहिक असर तमाम देशों पर होता है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसी स्थिति इसलिए है, क्योंकि हम वैश्विक रूप से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। ऐसे में जब प्रतिबंध लगाने पर फैसला किया जाता है तो इससे पडऩे वाले अनजाने असर पर भी ध्यान रखा जाना चाहिए।’ सीतारमण ने कहा कि रूस के बैंकों पर स्विफ्ट संबंधी प्रतिबंध लगाए जाने से तमाम अन्य देशों पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की चिंता सिर्फ आर्थिक हितों को लेकर ही नहीं है, बल्कि सुरक्षा संबंधी चिंता भी है। उन्होंने कहा कि भूराजनीतिक स्थिति को देखते हुए हर फैसला किया जाना चाहिए। सीतारमण ने कहा कि एक दूसरे से जुड़ी दुनिया में महंगाई तेजी से फैल रही है और यह इस समय सिर्फ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की कार्रवाई से नहीं बढ़ रही है, बल्कि व्यापक रूप से जिंसों के दाम की वजह से बढ़ रही है।
सीतारमण ने कहा कि अनाज जैसे आवश्यक जिंस दुर्लभ हो रहे हैं क्यों कि गेहूं और खाद्य तेल का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता यूक्रेन अव्यवस्था से जूझ रहा है। वह जगह खाली है क्योंकि तमाम देश मिलकर भी उतनी मात्रा में गेहूं नहीं पैदा कर सकते। हालांकि उन्होंने कहा कि भारत के पास गेहूं का बड़ा स्टॉक है और वह निर्यात करने को इच्छुक है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे नहीं आ रही है और इसका असर तमाम अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ रहा है।
वित्त मंत्री ने कहा, ‘कीमतें उच्च स्तर पर बनी हुई हैं। प्राकृतिक गैस सहित विभिन्न आपूर्ति बाधित है। इसकी वजह से महंगाई की समस्या विकराल रूप ले रही है।’

First Published - April 28, 2022 | 12:47 AM IST

संबंधित पोस्ट