facebookmetapixel
Axis Bank ने UPI पर भारत का पहला गोल्ड-बैक्ड क्रेडिट किया लॉन्च: यह कैसे काम करता है?5G का भारत में क्रेज: स्मार्टफोन शिपमेंट में 87% हिस्सेदारी, दक्षिण कोरिया और जापान टॉप परआधार अपडेट कराना हुआ महंगा, चेक कर लें नई फीसमहाराष्ट्र सरकार ने दुकानों की समय सीमा हटाई, अब राज्य में 24 घंटे खुलेंगे स्टोर और होटलसुप्रीम कोर्ट ने ECC छूट खत्म की, दिल्ली में आवश्यक वस्तु ढुलाई के भाड़े में 5-20% का हो सकता है इजाफाH-1B वीजा पर सख्ती के बाद अब चीनी वर्कस यूरोप में तलाश रहें विकल्पकेंद्र सरकार ने DA 3% बढ़ाया: इससे सैलरी और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी होगी?नई पहल: SEBI का नया टूल @Valid UPI निवेशकों के लिए क्यों है खास?ज्वेलरी, बार या ETF: सोने में निवेश के लिए क्या है सबसे अच्छा विकल्प?रिलायंस रिटेल की वैल्यू $121 अरब, Jio की 92 अरब डॉलर: जेपी मॉर्गन

फेड रिजर्व ने फिर पॉलिसी रेट में किया 25 बेसिस अंको का इजाफा, 16 साल में सबसे ज्यादा

Last Updated- May 04, 2023 | 8:14 AM IST
Fed Chair Jerome Powell

फेड रिजर्व ने फिर से पॉलिसी रेट बढ़ा दिया है। बुधवार को फेड रिजर्व ने पॉलिसी रेट में 25 बेसिस अंकों यानि .025 फीसदी का इजाफा किया है। पॉलिसी रेट बढ़कर 5.1 फीसदी हो गया है। इस इजाफे के बाद से अमेरिका में पॉलिसी रेट इस समय 16 सालों में सबसे अधिक है।

हालांकि यूएस फेड रिजर्व ने ये संकेत भी दिए हैं कि आगे पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। लगातार 10 बार रेट बढ़ाने से कंज्यूमर के कर्ज काफी महंगा हो चुका है। पॉलिसी मीटिंग के बाद फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि ‘बैंकिंग सिस्टम मजबूत और लचीला’ बना हुआ है।

बता दें, बीते 14 महीने से लगातार पॉलिसी रेट में बढ़त की जा रही है। इससे ऑटो लोन, क्रेडिट कार्ड बॉरोइंग और बिजनेस लोन का इंटरेस्ट रेट करीब दोगुना हो गया है। यही कारण है कि इसकी घरेलू बिक्री में भी गिरावट आई।

अमेरिका में महंगाई दर की बात करें तो ये 40 साल के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई थी। जिसके बाद फेड रिजर्व लगातार पॉलिसी रेट बढ़ाकर महंगाई पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक इसमें पूरी तरह कामयाबी नहीं मिल पाई है।

First Published - May 4, 2023 | 8:13 AM IST

संबंधित पोस्ट