facebookmetapixel
Budget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेल

मशहूर YouTuber लेकर आ रहा सबसे बड़ा गेम शो! जीतने वाला ले जाएगा 41.5 करोड़ रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन

अगर आप इस गेम में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।

Last Updated- May 27, 2024 | 10:35 PM IST
MrBeast
Photo credit: MrBeast Twitter handle

जाने-माने यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट ने कमाल की घोषणा की है! वो अब तक के सबसे बड़े गेम शो का आयोजन कर रहे हैं, जहां इनाम की राशि ₹41.5 करोड़ ($5,000,000) होगी। उन्होंने लोगों को इस गेम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्टर करने के लिए आमंत्रित किया है।

उन्होंने [X] पर लिखा है कि “मैं इतिहास के सबसे बड़े गेम शो में $5,000,000 दे रहा हूं। अगर आप ‘बीस्ट गेम्स’ में खेलना चाहते हैं (मुझे 5,000 लोगों की जरूरत है!) तो यहां रजिस्टर करें।” अगर आप इस गेम में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। सबसे पहले, आवेदन के समय आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही, किसी भी तरह की यात्रा संबंधी परेशानी से बचने के लिए, आपका पासपोर्ट अप्रैल 2025 तक वैध होना चाहिए।

गेम जून के आखिर में शुरू हो सकता है और सितंबर 2024 तक चल सकता है, लेकिन ये तारीखें बदल भी सकती हैं। इसीलिए आपके लिए जरूरी है कि आप इन महीनों में फ्री रहने की कोशिश करें। आप चाहें तो अपने आवेदन के साथ 1 मिनट का वीडियो भी सबमिट कर सकते हैं। इस वीडियो में आपको अपना नाम, उम्र, कहां से हैं और क्या करते हैं, ये सब बताना होगा।

साथ ही, वीडियो में ये भी बताएं कि अगर आप करोड़ों रुपये जीतते हैं तो उनका क्या करेंगे? और सबसे अहम बात ये बताएं कि आप बीस्ट गेम्स में क्यों शामिल होना चाहते हैं। कोशिश करें कि ये वीडियो मिस्टरबीस्ट को प्रभावित करे, इसलिए अच्छे से खुद को प्रेजेंट करें। हालांकि, ध्यान दें कि मिस्टरबीस्ट ने ये सलाह दी है कि अपने वीडियो में कोई पर्सनल जानकारी ना डालें, जैसे कि पता, आधार कार्ड नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर या कोई भी फाइनेंशियल जानकारी।

मिस्टरबीस्ट की पोस्ट को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। 27 मई को सुबह 6:14 बजे (भारतीय समय) उन्होंने ये पोस्ट डाली थी और अब तक इसे 51 लाख बार देखा जा चुका है।

First Published - May 27, 2024 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट