केंद्रीय वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने आज कहा कि भारत को उम्मीद है कि शुरुआती तैयारी का काम पूरा करने के बाद यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत जल्द शुरू हो जाएगी।
वधावन ने कहा, ‘बातचीत पहले से चल रही है। शुरुआत में हम कुछ तैयारियां करेंगे, खासकर ब्रिटेन के मामले में। शुरुआती काम में बातचीत का खाका तैयार होगा और यूरोपीय संघ के मामले में भी कुछ शुरुआती काम होना है क्योंकि बातचीत में लंबा व्यवधान रहा है।’ उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर के पहले ही इन दोनों क्षेत्रों से बातचीत शुरू हो सकती है।
पिछले महीने भारत और यूरोपीय संघ संतुलित और समग्र मुक्त व्यापार और निवेश समझौते पर बातचीत के लिए सहमत हुए थे। कारोबार और निवेश समझौते दोनों पर बातचीत साथ साथ चलेगी।
इसी तरह से भारत और ब्रिटेन ने कारोबारी हिस्सेदारी बढ़ाने (ईटीपी) पर समझौता किया था, जिसमें समग्र एफटीए पर बातचीत और एक आंतरिक कारोबारी समझौता शामिल होगा।
भारत चिली जैसे देशों के साथ भी तरजीही कारोबार समझौते को अद्यतन करने पर जोर दे रहा है। इसके अलावा भारत दक्षिण कोरिया, जापान और आसियान के साथ मौजूदा एफटीए की भी समीक्षा करेगा।
निर्यात के बारे में वधावन ने कहा कि भारत के निर्यात के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है। भारत का वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात मई महीने में 32.21 अरब डॉलर था, जो पिछले साल के समान महीने से 67.39 प्रतिशत ज्यादा और मई, 2019 की तुलना में 7.93 प्रतिशत ज्यादा है। वधावन ने कहा कि हम इश सला करीब 400 अरब डॉलर के वस्तुओं के निर्यात का अनुमान लगा रहे हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह लक्ष्य हासिल हो जाने की उम्मीद है।
