विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक न्गोजी ओकोन्जो इवेला के साथ जल्द होने वाली बैठक में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल दबाव डालेंगे कि कोविड-19 के टीके को बौद्धिक संपदा अधिकार से अलग रखा जाए। हाल ही में नियुक्त डीजी के साथ गोयल की यह पहली वर्चुअल बातचीत होगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘कई मसलों पर बाचतीत होनी है। इसमें बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े कारोबार संबंधी पहलू (ट्रिप्स) भी शामिल है और कोविड टीके को इससे अलग रखा जाना बातचीत की सूची में सबसे ऊपर है।’ पिछले साल अक्टूबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने कुछ प्रावधानों से छूट दिए जाने का अनुरोध किया था, जिससे कि कि टीके की पहुंच ज्यादा देशों तक हो सके।
