facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

टर्किश एयरलाइंस से इंडिगो का करार खत्म करने की मांग

तुर्किये की सरकारी विमानन कंपनी टर्किश एयरलाइंस के साथ इंडिगो का पट्टा अनुबंध 2023 से ही है।

Last Updated- May 17, 2025 | 9:45 AM IST
Representative Image

प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया प्रतिस्पर्धी विमानन कंपनी इंडिगो के टर्किश एयरलाइंस संग पट्टा करार को खत्म करने के लिए सरकारी
अधिकारियों से गुहार लगा रही है। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया ने न केवल अपने कारोबार पर उसके प्रभाव का उल्लेख किया है बल्कि उसने तुर्किये द्वारा पाकिस्तान को दिए गए समर्थन के मद्देनजर सुरक्षा चिंताओं का भी हवाला दिया है।

भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान तुर्किये का रुख भारत के खिलाफ था। इससे देश में तुर्किये के खिलाफ जनाक्रोश काफी बढ़ गया है और लोग तुर्किये की अपनी यात्राएं रद्द कर रहे हैं। भारत सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग सेवा फर्म सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी को भी रद्द कर दिया।

तुर्किये की सरकारी विमानन कंपनी टर्किश एयरलाइंस के साथ इंडिगो का पट्टा अनुबंध 2023 से ही है। उसने इंडिगो को नई दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के मार्गों पर उड़ानों का संचालन करने के लिए पायलट एवं चालक दल के साथ दो विमान उपलब्ध कराए हैं।

एयर इंडिया ने नागर विमानन मंत्रालय से आग्रह किया है कि इंडिगो के पट्टा सौदे को बार-बार विस्तार न दिया जाए। उसे हर छह महीने में नवीनीकृत किया जाना चाहिए क्योंकि इससे तुर्किये को फायदा और भारतीय विमानन क्षेत्र को नुकसान हो रहा है। एयर इंडिया ने सरकारी विभागों को सौंपे गए दस्तावेजों में ऐसा कहा है, जिसे रॉयटर्स ने भी देखा है। दस्तावेज में कहा गया है कि पट्टे पर विमान देने की इस व्यवस्था से तुर्किये में सीटों की क्षमता काफी बढ़ी है। इससे वहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। इस बारे में जानकारी के लिए एयर इंडिया, टर्किश एयरलाइंस और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि टर्किश एयरलाइंस के साथ उसकी साझेदारी में कोडशेयर करार भी शामिल है। इससे भारतीय यात्रियों को कई तरह के फायदे हो रहे हैं। यह साझेदारी विमानन क्षेत्र की वृद्धि को रफ्तार देने और रोजगार सृजित करने में मदद करती है। साथ ही यह इंडिगो को यूरोप और अमेरिका जैसे लंबी दूरी के मार्गों पर मौजूदगी दर्ज करने में समर्थ बनाती है।

विमानन नीतियों के अनुसार सरकार आपातकालीन अथवा अप्रत्याशित परिस्थितियों में ऐसे पट्टा सौदों को छह महीने के लिए मंजूरी दे सकती है और उन्हें बढ़ाया भी जा सकता है। इंडिगो के ऐसे पट्टों के लिए पिछला विस्तार 31 मई तक वैध है। वह विस्तार के लिए आवेदन पहले ही कर चुकी है।

First Published - May 17, 2025 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट