रूस कई महीनों से अपने कोरोनावारस के टीके स्पूतनिक-वी को ब्राजील की सहायक कंपनी में लाने का प्रयास कर रहा है और उसे बार-बार कानूनी, विनियामकीय तथा संभवत: कूटनीतिक बाधाओं से भी निराश होना पड़ा। अब ब्राजील की संघीय सरकार और नौ पूर्वोत्तर राज्यों के एक समूह ने कुल 4.7 करोड़ खुराकों के लिए रूस की सॉवरिन वेल्थ फंड आरडीआईएफ के साथ दो सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं। यह इंजेक्शन विनियामकीय मंजूरी की दिशा में आग बढ रहा है। ब्राजील के साथ अपनी कड़ी मशक्कत से अब यह टीका कम से कम नौ लैटिन अमेरिकी राष्ट्रों द्वारा खरीदा जा चुका है।
इसे अपनाए जाने का बढ़ता दायरा इस क्षेत्र में रूस के बढ़ते कदम को दर्शाता है। इस क्षेत्र को अमेरिका ने परंपरागत रूप से अपने प्रभाव वाले क्षेत्र के रूप में देखा है। इसने अमेरिकी कूटनीतिक वर्ग में व्याकुलता पैदा कर दी है, हालांकि अभी यह देखा जाना बाकी है कि क्या रूस के टीके की पहुंच से साझेदारी और ज्यादा गहरी होगी।