प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18 से 19 जून 2025 तक ब्रिटेन के उच्च स्तरीय आधिकारिक दौरे पर हैं। यह यात्रा भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच आर्थिक और व्यापार साझेदारी को मजबूत करने की रणनीतिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है, विशेषकर दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा घोषित भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के शीघ्र निष्पादन की पृष्ठभूमि में।
Ministry of Commerce & Industry प्रवक्ता ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों में तेजी, नई व्यापारिक संभावनाओं का दोहन और एक लचीली, समावेशी तथा लाभकारी साझेदारी के लिए ठोस आधार तैयार करना है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल प्रतिष्ठित इंडिया ग्लोबल फोरम (India Global Forum – IGF) के कई अहम सत्रों में भाग लेंगे, जिनमें शामिल हैं:
Ministry of Commerce & Industry प्रवक्ता ने बताया कि इन आयोजनों में वैश्विक कारोबारी नेता, निवेशक और नीति विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो भारत-यूके आर्थिक गलियारे की दिशा और FTA के प्रभाव पर विचार करेंगे। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की यात्रा का एक मुख्य उद्देश्य ब्रिटेन के प्रमुख CEO और उद्योग प्रतिनिधियों से मुलाकात करना है। इसमें शिपिंग, फिनटेक, लॉजिस्टिक्स, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों के साथ क्रॉस-बॉर्डर निवेश बढ़ाने की रणनीति पर फोकस रहेगा। यह यात्रा भारत-यूके संबंधों के लिए एक निर्णायक क्षण पर हो रही है। गोयल की सहभागिता से आपसी विश्वास को मज़बूती, साझेदारी के नए रास्ते, और हरित व समावेशी आर्थिक विकास को बल मिलेगा।