facebookmetapixel
SIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरूDividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़

ब्रिटेन दौरे पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, India-UK FTA पर होगी अहम बात

भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18 से 19 जून 2025 तक ब्रिटेन के उच्च स्तरीय आधिकारिक दौरे पर हैं।

Last Updated- June 18, 2025 | 5:47 PM IST
Piyush Goyal India UK FTA
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18 से 19 जून 2025 तक ब्रिटेन के उच्च स्तरीय आधिकारिक दौरे पर हैं। यह यात्रा भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच आर्थिक और व्यापार साझेदारी को मजबूत करने की रणनीतिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है, विशेषकर दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा घोषित भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के शीघ्र निष्पादन की पृष्ठभूमि में।

Ministry of Commerce & Industry प्रवक्ता ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों में तेजी, नई व्यापारिक संभावनाओं का दोहन और एक लचीली, समावेशी तथा लाभकारी साझेदारी के लिए ठोस आधार तैयार करना है।

किन-किन लोगों से मिलेंगे पीयूष गोयल

  • वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ब्रिटेन के व्यापार और उद्योग मामलों के सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स से द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जहां FTA वार्ताओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और एक समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
  • वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ब्रिटेन की वित्त मंत्री (Chancellor of the Exchequer) राचेल रीव्स से भी मुलाकात करेंगे ताकि आर्थिक प्राथमिकताओं, वित्तीय सहयोग और निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा हो सके।
  • संस्कृति, मीडिया और खेल मामलों की सचिव लिसा नैंडी से भी वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की बैठक प्रस्तावित है, जहां क्रिएटिव इंडस्ट्रीज और नवाचार आधारित क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों पर विचार किया जाएगा।

Also read: Weekend Special: PM Modi लेंगे G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा, साइप्रस- क्रोएशिया भी जाएंगे

वैश्विक कारोबारी नेता, निवेशक और नीति विशेषज्ञों से भी मिलेंगे पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल प्रतिष्ठित इंडिया ग्लोबल फोरम (India Global Forum – IGF) के कई अहम सत्रों में भाग लेंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • Mainstage Plenary 
  • Future Frontiers Forum 
  • ‘From Agreement to Action: UK–India FTA’ शीर्षक वाला राउंडटेबल 

Ministry of Commerce & Industry प्रवक्ता ने बताया कि इन आयोजनों में वैश्विक कारोबारी नेता, निवेशक और नीति विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो भारत-यूके आर्थिक गलियारे की दिशा और FTA के प्रभाव पर विचार करेंगे। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की यात्रा का एक मुख्य उद्देश्य ब्रिटेन के प्रमुख CEO और उद्योग प्रतिनिधियों से मुलाकात करना है। इसमें शिपिंग, फिनटेक, लॉजिस्टिक्स, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों के साथ क्रॉस-बॉर्डर निवेश बढ़ाने की रणनीति पर फोकस रहेगा। यह यात्रा भारत-यूके संबंधों के लिए एक निर्णायक क्षण पर हो रही है।  गोयल की सहभागिता से आपसी विश्वास को मज़बूती, साझेदारी के नए रास्ते, और हरित व समावेशी आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

BS Special: जानें कनाडा में हुई G7 Summit और पीएम मोदी को लेकर हर बात

 

First Published - June 18, 2025 | 5:40 PM IST

संबंधित पोस्ट